शिमला: हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में अवकाश के दौरान भी न्याय मिलता रहेगा. यानी अवकाश की अवधि में भी न्यायाधीश जरूरी मामलों की सुनवाई करेंगे. इस संदर्भ में हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है. हाई कोर्ट के तीन न्यायाधीश अलग-अलग समय अवधि में लिस्टिड केस सुनेंगे. जिन न्यायाधीशों के जिम्मे ये काम सौंपा गया है, उनमें न्यायमूर्ति बिपिन चंद्र नेगी, न्यायमूर्ति राकेश कैंथला व न्यायमूर्ति रंजन शर्मा का नाम शामिल है.
इस दिन होगी सुनवाई: जारी की गई अधिसूचना के अनुसार 15 जनवरी से 21 जनवरी के सप्ताह में न्यायमूर्ति बिपिन चंद्र नेगी लिस्टिड मामलों की सुनवाई करेंगे. फिर वे 22 जनवरी से 28 जनवरी की अवधि में लिस्ट हुए मामलों को सुनेंगे. इसके बाद न्यायमूर्ति राकेश कैंथला सुनवाई करेंगे. न्यायमूर्ति राकेश कैंथला 29 जनवरी 2024 से 4 फरवरी के बीच अदालत लगाएंगे. उसके बाद न्यायमूर्ति राकेश कैंथला 5 फरवरी से 11 फरवरी की अवधि में उनके समक्ष लाए गए मामलों की सुनवाई करेंगे.