हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कॉलेज, यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं पर HC ने जारी किए स्टे ऑर्डर, कल होगी SC में सुनवाई - हिमचाल में परीक्षाओं पर रोक

हाईकोर्ट के आदेशों में यह स्पष्ट किया गया है कि परीक्षाओं को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, ऐसे में परीक्षाओं पर यह रोक आगामी आदेश आने तक जारी रहेगी. सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई कल यानी 18 अगस्त को होनी है.

हाईकोर्ट शिमला
हाईकोर्ट शिमला

By

Published : Aug 17, 2020, 3:08 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 5:26 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने प्रदेश में कॉलेज और यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं पर रोक लगा दी है. परीक्षाओं पर रोक लगाने के आदेश कोर्ट की ओर से जारी कर दिए गए हैं. हाईकोर्ट के आदेश में साफ कहा गया है कि आगामी आदेश जारी होने तक परीक्षाओं पर रोक बरकरार रहेगी. सोमवार को जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर और जस्टिस सीवी वरोवालिया की खंडपीठ ने यह फैसला यासीम भट्ट की याचिका पर सुनवाई के बाद दिया है.

हाईकोर्ट के आदेशों में यह स्पष्ट किया गया है कि परीक्षाओं को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. ऐसे में परीक्षाओं पर यह रोक आगामी आदेश आने तक जारी रहेगी. सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई कल यानी 18 अगस्त को होनी है.

याचिकाकर्ता यासीम भट्ट की परीक्षाओं को रोकने की याचिका पर सुनवाई के बाद खंडपीठ ने 14 को फैसला हो गया था, लेकिन 15 और 16 अगस्त को अवकाश होने की वजह से आदेश वेबसाइट पर अपलोड नहीं हो पाए, जिसके चलते आज हाईकोर्ट ने परीक्षाओं पर स्टे लगाने का आदेश जारी किया है.

पढ़ें:संन्यास लेकर सभी प्रशंसकों को चौंका गए माही: मुकेश ठाकुर

Last Updated : Aug 17, 2020, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details