हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमलाः सड़कों पर पीली लाइन खींचने पर हाईकोर्ट का कड़ा संज्ञान, तुरंत हटाने के दिए निर्देश - पीली लाइन खींचने पर हाईकोर्ट

हिमाचल हाईकोर्ट ने नगर निगम शिमला की सड़कों पर गलत तरीके से खींची गई पीली लाइन पर संज्ञान निगम आयुक्त को आदेश दिए हैं कि वह व्यक्तिगत रूप से बालूगंज बाजार जाएं और सभी पीली लाइनें तुरंत प्रभाव से हटवा दें. वहीं, इस मामले पर हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई 6 नवंबर को निर्धारित की है.

himachal high court
himachal high court

By

Published : Oct 16, 2020, 7:42 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने नगर निगम शिमला की सड़कों पर गलत तरीके से खींची गई पीली लाइन मुद्दे पर कड़ा संज्ञान लिया है. इस मामले में हाईकोर्ट ने नगर निगम शिमला आयुक्त को आदेश दिए हैं कि वह व्यक्तिगत रूप से बालूगंज बाजार जाएं और सुनिश्चित करें कि खींची गई सभी पीली लाइनें तुरंत प्रभाव से हटा दी जाए.

हाईकोर्ट ने कहा कि ताजी पीली रेखाएं केवल उन्हीं स्थानों पर हो, जहां पर सड़क के दोनों ओर यातायात जारी रहे. आगे कोर्ट ने कहा कि बालूगंज बाजार में वाहनों की आवाजाही में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए और बस स्टॉप के पास कोई पीली लाइन नहीं खींची जाए.

इसके अलावा नगर निगम शिमला आयुक्त को आदेश दिए हैं कि वह कोर्ट मित्र से संपर्क बनाए रखें. कोर्ट ने एक ऐसे अधिकारी को भी नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं जो कि जूनियर इंजीनियर के पद से नीचे का न हो ताकि शिमला निगम क्षेत्र के भीतर ऐसे सभी अवरोधों की पहचान की जा सके, जहां पर बेवजह पीली रेखाएं खींची गई हैं. इस बाबत रिपोर्ट न्यायालय के समक्ष दाखिल करने के आदेश जारी किए गए हैं.

हाईकोर्ट ने यह आदेश कोर्ट मित्र अधिवक्ता जगदीश ठाकुर के वक्तव्य के बाज दिए. उन्होंने न्यायालय को बताया कि शिमला शहर की सड़क पर गलत तरीके से पीली रेखाएं खींची गई हैं. पीली रेखाएं खींचते समय सड़क पर अवरोध का भी ध्यान नहीं रखा गया है.

हाल ही में पुलिस स्टेशन के मेन गेट के सामने पीली लाइन खींच कर पार्किंग के लिए स्थान निकाला गया है जोकि बालूगंज बाजार के मुख्य बाजार साथ होने के कारण यातायात के लिए बड़ी समस्या उत्पन्न कर रहा है. उन्होंने कहा था कि यह सब कोर्ट द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों के विपरीत हो रहा है. वहीं, इस मामले पर हिमाचल हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई 6 नवंबर को निर्धारित की है.

ये भी पढ़ें-शांता कुमार के खिलाफ दायर याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा: प्रार्थी ने किया अदालत का समय बर्बाद

ये भी पढ़ें-जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर की बैठक, सरकार को घेरने की बनाई रणनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details