हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Heavy Rain Alert: हिमाचल के लिए अगले 24 घंटे मुश्किल भरे, प्रदेश में भारी बारिश को लेकर रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी - पीएम नरेंद्र मोदी

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने आगमी 24 घंटों के लिए भारी बारिश क को लेकर कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ज जारी किया है. अभी हिमाचल में बारिश का दौर बंद ही हुआ था कि मानसून फिर से प्रदेश में कहर बरपाने को तैयरा है. (Himachal Heavy Rain Alert) (Himachal Weather Alert)

Red and Orange Alert for Heavy Rain in Himachal.
हिमाचल में भारी बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी.

By

Published : Jul 11, 2023, 3:27 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश अपने साथ भारी तबाही लेकर आई है. बीते 3-4 दिनों से लगातार हो रही बारिश से हिमाचल के नदी-नाले उफान पर हैं. हालांकि अभी प्रदेश में बारिश का सिलसिला थमा ही था कि मौसम विज्ञान केंद्र ने हिमचाल प्रदेश में आगामी 24 घंटे को लेकर कई जिलों में बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

हिमाचल में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन, शिमला, सिरमौर, कुल्लू, मंडी, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने जिला ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा और चंबा में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, मौसम विभाग के वैज्ञानिक संदीप कुमार ने बताया कि आगामी 24 घंटों के लिए जिला मंडी, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में बाढ़ को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

'प्रदेश सरकार के साथ बीजेपी': पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में तीन दिन से भारी बारिश हो रही है और इसमें कई लोगों की दुखद मौत भी हुई है. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में बीजेपी हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ है. इसको लेकर उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में जुटने के निर्देश दिए.

'हिमाचल ने नहीं देखी कभी ऐसी बारिश': इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में कभी इस तरह की बारिश नहीं देखी गई है. प्रदेश के 12 महत्वपूर्ण पुल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल में इस तरह के हालात कभी नहीं देखे हैं. प्रदेश में छोटे-बड़े सभी नदी नाले उफान पर हैं, बारिश को देखते हुए आने वाले दिनों में प्रदेश में और नुकसान होने की संभावना है.

हिमाचल में बारिश का कहर: हिमाचल प्रदेश में इस बार बारिश का कहर टूटा है. प्रदेश में बड़े स्तर पर लैंडस्लाइड के मामले सामने सामने आ रहे हैं. भारी बारिश के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है, कई सड़कें क्षतिग्रस्त होने के चलते पूरी तरह से आवाजाही के लिए बंद हो गई हैं, बारिश-बाढ़ के चलते कई पुलों को नुकसान पहुंचा है तो बहुत से पुल बाढ़ के बहाव के साथ बह गए. हिमाचल प्रदेश में बहुत से पर्यटक खराब मौसम के चलते फंस गए हैं. वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर का करीब 3 हजार से 4 हजार तक नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

PM ने दिया मदद का आश्वासन: वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पिछले 50 सालों से इस तरह की बारिश नहीं हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से हिमाचल प्रदेश के हालातों का जायजा लिया और आश्वासन दिया की केंद्र हिमाचल की हर संभव सहायता करेगा.

(सौजन्य एएनआई)

ये भी पढे़ं:Flood in Solan: कहीं बहीं गाड़ियां तो कहीं फटा बादल, 3 दिनों में ₹77.50 करोड़ का नुकसान, सोलन में 140 सड़कें बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details