शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश अपने साथ भारी तबाही लेकर आई है. बीते 3-4 दिनों से लगातार हो रही बारिश से हिमाचल के नदी-नाले उफान पर हैं. हालांकि अभी प्रदेश में बारिश का सिलसिला थमा ही था कि मौसम विज्ञान केंद्र ने हिमचाल प्रदेश में आगामी 24 घंटे को लेकर कई जिलों में बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
हिमाचल में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन, शिमला, सिरमौर, कुल्लू, मंडी, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने जिला ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा और चंबा में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, मौसम विभाग के वैज्ञानिक संदीप कुमार ने बताया कि आगामी 24 घंटों के लिए जिला मंडी, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में बाढ़ को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
'प्रदेश सरकार के साथ बीजेपी': पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में तीन दिन से भारी बारिश हो रही है और इसमें कई लोगों की दुखद मौत भी हुई है. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में बीजेपी हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ है. इसको लेकर उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में जुटने के निर्देश दिए.
'हिमाचल ने नहीं देखी कभी ऐसी बारिश': इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में कभी इस तरह की बारिश नहीं देखी गई है. प्रदेश के 12 महत्वपूर्ण पुल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल में इस तरह के हालात कभी नहीं देखे हैं. प्रदेश में छोटे-बड़े सभी नदी नाले उफान पर हैं, बारिश को देखते हुए आने वाले दिनों में प्रदेश में और नुकसान होने की संभावना है.