शिमला:हिमाचलप्रदेश की सुक्खू सरकार अब ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए कदम उठा रही है. इसके तहत हर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाए जा रहे हैं, जिनमें विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की जा रही है. इसके तहत सरकार ने 36 ग्रामीण स्वास्थ्य संस्थानों में 52 विशेषज्ञ डॉक्टरों को तैनात किए गए हैं.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए कदम उठा रहे हैं. इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों के 36 स्वास्थ्य संस्थानों में 157 विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनात किए गए हैं. इनमें 22 स्वास्थ्य संस्थानों को 6 या इससे अधिक विशेषज्ञ के साथ सुदृढ़ किया गया है. जबकि 7 स्वास्थ्य संस्थानों में 5 विशेषज्ञ और 6 संस्थानों में 4 विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं प्रदान की जा रही है.
प्रदेश सरकार का लक्ष्य मुख्यमंत्री द्वारा अपने पहले बजट में की गई घोषणा के अनुरूप प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से ‘आदर्श स्वास्थ्य संस्थान’ स्थापित करना है. प्रदेश सरकार धरातल पर स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत कर सभी के लिए बेहतर और सुविधाजनक स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित कर रही है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा स्वास्थ्य विभाग को चरणबद्ध तरीके से प्रदेश भर में ग्रामीण स्वास्थ्य संस्थानों का मजबूत ढांचा विकसित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश सरकार द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सकों को तैनात करने और अत्याधुनिक उपकरणों को अपग्रेड करने की योजना बनाई गई है. प्रारंभिक चरण में ग्रामीण क्षेत्रों में 157 विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती के साथ-साथ उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के दृष्टिगत 36 स्वास्थ्य संस्थानों को शामिल किया गया है. इससे आम लोगों को उपचार के लिए जिला व राज्य स्तर के बड़े स्वास्थ्य संस्थानों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
उन्होंने कहा रोबोटिक सर्जरी की सुविधा प्रदेश के लोगों को शीघ्र मिले इसके लिए दृढ़ प्रयास किए जा रहे हैं. रोबोटिक सर्जरी को चरणबद्ध तरीके से सभी मेडिकल कॉलेजों में कार्यान्वित किया जाएगा. राज्य सरकार ने इस प्रयास में पर्याप्त प्रगति की है और यह सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी. मेडिकल कॉलेजों में विश्व स्तरीय चिकित्सा प्रौद्योगिकी उपलब्ध करवाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:Mukesh Agnihotri: फोरलेन निर्माण कंपनी पर भड़के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, खड़े किए गंभीर सवाल