रामपुर बुशहर:हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार को 'कोशिश एक आशा' फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे स्कूल को खोल दिया गया है. जिसके बाद दिव्यांग बच्चों और अभिभावकों ने राहत की सांस ली है. गौरतलब है कि बीते 16 अगस्त को स्कूल के मुख्य गेट पर भीमाकाली ट्रस्ट की ओर से रामपुर प्रशासन द्वारा ताला जड़ दिया गया था. जिसके बाद 'कोशिश एक आशा' फाउंडेशन द्वारा हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया और दिव्यांग बच्चों के लिए न्याय की गुहार लगाई गई थी. वहीं, हाई कोर्ट के आदेश आने के बाद प्रशासन द्वारा स्कूल का ताला खोल दिया गया है.
बता दें कि भीमाकाली ट्रस्ट द्वारा स्कूल में 16 अगस्त को ताले लगा दिए थे. जिसके बाद दिव्यांग बच्चों, अभिभावकों और रामपुर के लोगों द्वारा शुक्रवार को रोष रैली कर स्कूल को बहाल करने की मांग की जा रही थी, लेकिन प्रशासन द्वारा इनकी एक भी नहीं सुनी गई. वहीं, शनिवार को हाई कोर्ट का आदेश आया. जिसके बाद दिव्यांग बच्चों को राहत मिली है और स्कूल परिसर को फिर से खोल दिया गया है.