हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल हाईकोर्ट का राज्य सरकार को आदेश, डॉक्टरों को सुपर स्पेशलिटी कोर्स के लिए जारी करें NOC - superspeciality courses

मार्च 2021 में एम्स दिल्ली और पीजीआई चंडीगढ़ ने सुपर स्पेशलिटी कोर्स के लिए आवेदन मांगे. प्रार्थियों ने सुपर स्पेशलिटी कोर्स के लिए आवेदन किया और राज्य सरकार से इस सुपर स्पेशलिटी कोर्स के लिए स्पोंसर करने बारे भी आवेदन किया. लेकिन राज्य सरकार ने इस बारे कोई निर्णय नहीं लिया.

himachal high court
himachal high court

By

Published : Jul 20, 2021, 7:32 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिए हैं कि वह उन याचिकाकर्ता डॉक्टरों को पीजी कोर्स या सुपर स्पेशलिटी कोर्स करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (no objection certificate) जारी करे जिन्होंने दो वर्ष की सेवाएं पूरी कर ली हैं. न्यायाधीश संदीप शर्मा ने प्रार्थी डॉक्टर मनोज शर्मा और अन्य डॉक्टरों द्वारा दायर याचिका को स्वीकार करते हुए यह आदेश पारित किये.

अदालत ने राज्य सरकार को आदेश दिए कि वह प्रार्थियों को बीस जुलाई तक अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करे ताकि वे अपनी सुपर स्पेशलिटी कोर्स पूरा कर सके. अदालत ने राज्य सरकार को आदेश दिए कि वह प्रदेश और प्रदेश के बाहर सुपर स्पेशलिटी कोर्स करने के लिए वर्ष 2019 में बनाई गई पॉलिसी में आवश्यक चार/पांच वर्ष की सेवा काल अवधि को संशोधित कर दो साल करे.

मामले में दिए तथ्यों के अनुसार प्रार्थी एमबीबीएस (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery) की पढ़ाई करके प्रदेश सरकार में डॉक्टर के तौर पर अपनी सेवाए दे रहे हैं. उसके बाद प्रार्थियों ने वर्ष 2017 कि पॉलिसी के अनुसार पीजी कोर्स (Postgraduate education) किया और लगातार राज्य सरकार के अस्पताल में सेवाएं भी दे रहे हैं.

मार्च 2021 में एम्स (All India Institute of Medical Sciences) दिल्ली और पीजीआई चंडीगढ़ (Post Graduate Institute chandigarh) ने सुपर स्पेशलिटी कोर्स के लिए आवेदन मांगे. प्रार्थियों ने सुपर स्पेशलिटी कोर्स के लिए आवेदन किया और राज्य सरकार से इस सुपर स्पेशलिटी कोर्स के लिए स्पॉन्सर करने बारे भी आवेदन किया, लेकिन राज्य सरकार ने इस बारे कोई निर्णय नहीं लिया.

प्रार्थियों को इस बारे एहसास था कि राज्य सरकार वर्ष 2019 कि पॉलिसी के तहत उनका आवेदन खारिज कर देगी जिसके तहत उन्हें कम से कम पीजी कोर्स के बाद चार/पांच वर्ष का सेवाकाल राज्य सरकार के साथ पूरा करना था. प्रार्थियों ने इस नियम को हाईकोर्ट के समक्ष चुनौती दी जिसे हाईकोर्ट ने गैर कानूनी ठहराते हुए राज्य सरकार को आदेश दिए कि प्रार्थियों को एक दिन के भीतर अनापत्ति/स्पॉन्सरशिप प्रदान करे. साथ ही अदालत ने वर्ष 2019 कि पॉलिसी में संशोधन कर जरूरी कार्यावधि दो वर्ष करने बारे आदेश भी दिए.

ये भी पढ़ें-72वें राज्यस्तरीय वनमहोत्सव का CM जयराम ठाकुर ने किया आगाज, प्रदेशभर में रोपे जाएंगे 11 लाख पौधे

ABOUT THE AUTHOR

...view details