शिमला:राजधानी शिमला के उपनगर विकास नगर में पार्किंग का निर्माण करने वाली कंपनी को हाई कोर्ट ने 40 लाख रुपये की बैंक गारंटी पेश करने के आदेश जारी किए हैं. इस बारे में हाई कोर्ट ने नगर निगम शिमला का आवेदन स्वीकार किया और निर्माण कंपनी मैसर्ज रुद्रा इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को एमसी शिमला के समक्ष उक्त रकम की बैंक गारंटी प्रस्तुत करने के आदेश दिए. हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति राकेश कैंथला ने उक्त आदेश पारित किए. हाई कोर्ट ने कंपनी को एक माह के भीतर चालीस लाख रुपए की बैंक गारंटी देने को कहा है.
मामले के अनुसार कंपनी ने उसका ठेका रद्द करने को लेकर एमसी की तरफ से जारी नोटिस को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. उस पर हाई कोर्ट ने 8 अगस्त 2018 को इस मामले में यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए थे. इसके बाद मामला 6 सितंबर 2018 को लिस्ट किया गया था. उसके बाद नगर निगम शिमला प्रशासन ने अपना अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की थी, जिस पर ये मामला 13 सितंबर 2018 के लिए स्थगित कर दिया गया. तब अदालत ने इस मामले में दी गई अंतरिम राहत की अवधि को और बढ़ा दिया था. इसके बाद मामला विभिन्न तारीखों पर सूचीबद्ध किया जाता रहा और अंतत: दिसंबर 2018 को कंपनी ने मामला वापिस ले लिया. इस प्रकार कंपनी को न्यायालय के आदेश से राहत मिली हुई थी और बैंक गारंटी भुनाने के लिए कंपनी के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जा सकती थी.