शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार जल्द ही राज्य में 1195 पटवारियों के पदों को भरने जा रही है. इसको लेकर प्रदेश सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. इन पटवारियों के पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा. 1195 पदों में से 933 पद मोहाल में और 262 पद सेटलमेंट में भरे जाएंगे.
प्रदेश में पटवारियों के 1195 पद भरेगी सरकार, अधिसूचना जारी - Govt jobs recruitment in Himachal
राज्य में 1195 पटवारियों के पदों को भरने जा रही है. इसको लेकर प्रदेश सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. इन पटवारियों के पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा. 1195 पदों में से 933 पद मोहाल में और 262 पद सेटलमेंट में भरे जाएंगे.
सरकार द्वारा जारी अधुसूचना पत्र के मुताबिक बिलासपुर जिला में 31, चंबा में 68, हमीरपुर में 80, कांगड़ा 220, किन्नौर 19, लाहौल-स्पीति 174, मंडी 115, सिरमौर 52, सोलन 63, ऊना 69 पटवारियों के पद भरे जाएंगे.
इसके अलावा कांगड़ा मंडल में 143 और शिमला मंडल में 119 पटवारियों के पदों को भरा जाना है. सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है व जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. राज्य के प्रधान सचिव राजस्व ने इस संबंध में पत्र जारी किया है.