शिमला:सुखविंदर सिंह सरकार ने मंगलवार को अफसरशाही में फेरबदल किया है. सरकार ने 9 आईएएस व 10 एचपीएएस अधिकारी इधर-उधर किए हैं. देर शाम जारी अधिसूचना के अनुसार नई नियुक्ति का इंतजार कर रही 2009 बैच की आईएएस अधिकारी मानसी सहाय ठाकुर श्रम आयुक्त-कम-निदेशक रोजगार के पद का जिम्मा संभालेंगी. उनके पति और 2009 बैच के आईएएस अधिकारी रोहन चंद ठाकुर भी नई नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे थे, उन्हें एचआरटीसी का एमडी लगाया गया है. इसी तरह अभी तक एचआरटीसी के एमडी का पदभार संभाल रहे 2010 बैच के आईएएस अधिकारी संदीप कुमार को अब तकनीकी शिक्षा विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है.
उद्योग विभाग के निदेशक और वर्ष 2012 बैच के आईएएस अधिकारी राकेश कुमार प्रजापति जीआईसी यानी सामान्य उद्योग निगम के एमडी का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे. वर्ष 2014 बैच के आईएएस अधिकारी और शिक्षा विभाग के विशेष सचिव पंकज राय को योजना विभाग के विशेष सचिव के अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है. वर्ष 2015 बैच के आईएएस अफसर शुभ करण सिंह अब हिम ऊर्जा के सीईओ का पदभार ही देखेंगे. उनके पास तकनीकी शिक्षा विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी था. यह जिम्मा अब संदीप कुमार को दिया गया है.
वर्ष 2016 बैच के आईएएस डॉ. अमित कुमार राज्य बिजली बोर्ड के निदेशक (कार्मिक एवं वित्त) के पद का कार्यभार देखेंगे. उनके तबादला आदेश में मामूली फेरबदल किया गया है. अमित कुमार एचपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड (कार्मिक एवं वित्त) के निदेशक एवं उद्योग विभाग के एडिशनल कंट्रोलर (स्टोर्स) का अतिरिक्त कार्यभार संभालने के साथ-साथ निदेशक राज्य बिजली बोर्ड (कार्मिक एवं वित्त) का जिम्मा देख रहे थे. उनके पास से केवल एचपी पावर कारपोरेशन वाली जिम्मेदारी वापिस ली गई है. आईएएस शिवम प्रताप सिंह को एचपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड (कार्मिक एवं वित्त) के निदेशक का कार्यभार दिया गया है. इसे पहले अमित कुमार देख रहे थे. इसी तरह आईएएस अभिषेक वर्मा को एडीसी डवलपमेंट-कम-प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर डीआरडीए शिमला लगाया गया है.