हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट मीटिंग के एक दिन बाद हिमाचल में 15 IAS समेत 50 HAS के तबादले, 3 डीसी भी बदले - शिमला

कैबिनेट मीटिंग (फाइल फोटो)

By

Published : Jul 4, 2019, 9:22 PM IST

Updated : Jul 4, 2019, 10:48 PM IST

2019-07-04 21:16:46

कैबिनेट मीटिंग के एक दिन बाद हिमाचल में 15 IAS के तबादले, 3 डीसी भी बदले

शिमला: कैबिनेट मीटिंग के एक दिन बाद हिमाचल सरकार ने 15 आईएएस अफसरों के तबादला आदेश जारी किए हैं. गुरूवार देर शाम जारी तबादला आदेश के अनुसार 1991 बैच के आईएएस अफसर जेसी शर्मा को लोक निर्माण विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. उनके पास परिवहन व सूचना तकनीकी विभाग का जिम्मा पहले की तरह रहेगा. 

जेसी शर्मा से आबकारी व कराधान विभाग के प्रधान सचिव का दायित्व लेकर उसका अतिरिक्त कार्यभार 1989 बैच के आईएएस संजय कुंडू को दिया गया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के भरोसेमंद अधिकारी संजय कुंडू के पास पहले ही काफी अहम विभाग हैं. कुंडू नई दिल्ली में राज्य सरकार के प्रधान आवासीय आयुक्त के साथ सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव भी हैं. इसके अलावा वे राज्य सरकार के प्रधान सचिव (सतर्कता) का पद भी संभाल रहे हैं. 

जयराम सरकार ने इसके अलावा आईएएस मधुबाला शर्मा को विभागीय जांच आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. वे इस पद से दिनेश मल्होत्रा को भारमुक्त करेंगी. आईएएस संदीप भटनागर को कांगड़ा का मंडल आयुक्त बनाया गया है. वे इस पद से विकास लाबरू को भारमुक्त करेंगे. डॉ. अजय कुमार शर्मा आबकारी व कराधान आयुक्त बनाए गए हैं. वे पहले की तरह रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसायटी का कार्यभार देखते रहेंगे. 

ये भी पढे़ं-CM जयराम से मिले पद्मश्री सुभाष पालेकर, जीरो बजट खेती पर हुई चर्चा

सी.पालरासू, जो अपनी नई पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे, उन्हें टीसीपी का निदेशक बनाया गया है. इस पद का युनूस के पास अतिरिक्त कार्यभार था. इसी तरह आईएएस राजीव शर्मा अब मंडल आयुक्त शिमला होंगे. वे इस पद से बीसी बड़ालिया को रिलीव करेंगे. नगर निगम धर्मशाला के आयुक्त कदम संदीप वसंत धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी कम सीईओ होंगे.

डॉ. आरके प्रूथी अब डीसी सिरमौर का कार्यभार संभालेंगे. सोलन के डीसी विनोद कुमार अब कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के एमडी होंगे. आईएएस युनूस एचआरटीसी के एमडी का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे. सिरमौर के डीसी ललित जैन को अब निदेशक पब्लिक फाइनेंस व पब्लिक इंटरप्राइजेज कम विशेष सचिव वित्त बनाया गया है. 

वहीं, किन्नौर के डीसी गोपाल चंद अब निदेशक विजिलेंस कम होम व विजिलेंस में एक्स ऑफिशियो स्पेशल सेक्रेटरी होंगे. केसी चमन अब सोलन के नए डीसी होंगे. आदित्य नेगी को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में सदस्य सचिव बनाया गया है. 

ये भी पढे़ं-बरसात की दस्तक से ही दरकने लगे हिमाचल के पहाड़, NH-5 पर भूस्खलन की चपेट में आई निजी बस

एक साथ बदले 50 एचएएस अधिकारी 
देर शाम जारी तबादला आदेश के अनुसार राकेश शर्मा को डीसी किन्नौर बनाया गया है. प्रदीप ठाकुर नगर निगम धर्मशाला के आयुक्त होंगे. राजीव कुमार वाईएस परमार यूनिवर्सिटी नौणी के रजिस्ट्रार बनाए गए हैं. इसी तरह विनय कुमार को नगर निगम धर्मशाला का अतिरिक्त आयुक्त, मधु चौधरी को तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर की रजिस्ट्रार, राजीव कुमार को सरदार वल्लभ भाई पटेल क्लस्टर यूनिवर्सिटी मंडी का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है.

विनय धीमान को एडीएम (डवलपमेंट)कम प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर डीआरडीए बिलासपुर बनाया गया है. राजकृष्ण धर्मपुर मंडी के एसडीएम होंगे. निशांत ठाकुर हिमुडा के कार्यकारी निदेशक होंगे. साथ ही वे शिमला स्मार्ट सिटी लिमिटेड में जीएम पद का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे. बचन सिंह भटियात के एसडीएम, कृष्ण चंद कुल्लू के आरटीओ, संजीव कुमार बिलासपुर के आरटीओ, चरंजी लाल हमीरपुर के एसडीएम बनाए गए हैं.

इसी तरह मदन कुमार को ज्वाली का एसडीएम, अजीत कुमार भारद्वाज को बड़सर का एसडीएम, हरीश गज्जू को मंडी का एसडीएम, सुरिंद्र माल्टू को पंचायती राज में संयुक्त निदेशक लगाया गया है. शशिपाल नेगी नगरोटा बगवां के एसडीएम होंगे. सुनयना शर्मा कांगड़ा की जिला पर्यटन अधिकारी बनाई गई हैं. सिद्धार्थ आचार्य बिलासपुर जिला के एसी टू डीसी होंगे. नरेंद्र कुमार रेवेन्यू विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी बनाए गए हैं.

ये भी पढे़ं-IPH विभाग के 180 कर्मियों को पिछले 3 महीने से नहीं मिला वेतन, सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी

इसी प्रकार छवि नांटा धीरा की एसडीएम, अनिल कुमार चौपाल के एसडीएम, प्रिथीपाल सिंह भरमौर के एडीएम, अवनिंद्र कुमार रिकांगपियो के एसडीएम, सन्नी शर्माएसी टू डीसी हमीरपुर, राकेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक मेडिकल कॉलेज हमीरपुर, पूजा चौहान धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड में जीएम, सुरेंद्र कुमार एसडीएम नेरचौक, धर्मेश कुमार स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव, कुलदीप सिंह पटियाल एसी टू डिविजनल कमिश्नर मंडी, विशाल शर्मा एसडीएम बंगाणा, सुरिंद्र सिंह राठौर एसी टू डिविजनल कमिश्नर शिमला, अरुण कुमार एसी टू डीसी कांगड़ा, चंदन कपूर एसी टू डीसी शिमला, मनमोहन सिंह एसडीएम निचार, मनीश कुमार सोनी एसडीएम भरमौर लगाए गए हैं. 

वहीं, हर्ष अमरेंद्र सिंह आईटीडीपी किन्नौर में प्रोजेक्ट अधिकारी बनाए गए हैं. वे एसी टू डीसी किन्नौर का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे. अंकुश शर्मा एसडीएम ज्वालामुखी, संजय कुमार एसी टू डीसी मंडी, विवेक शर्मा एसडीएम नाहन, सुभाष गौतम एसडीएम स्वारघाट, प्रदीप कुमार एसडीएम उदयपुर, भुवन शर्मा डीएम एचपीएमसी, अवनीश शर्मा अस्सिटेंट कमिश्नर लीव रिजर्व टू डीसी बिलासपुर, रामेश्वर दास एसी टू डीसी सिरमौर, सलीम आजम जिला पर्यटन अधिकारी चंबा, संतराम आरटीओ मंडी, विकास जम्वाल एसडीएम बैजनाथ व संगीता गुप्ता को महिला आयोग में सदस्य सचिव बनाया गया है. 

ये भी पढे़ं-'साहब! एंबुलेंस में होती है नशे की सप्लाई, पुलिस की नाक के नीचे होता है सारा खेल'

Last Updated : Jul 4, 2019, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details