शिमला: प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए तैयारियों को लेकर कैबीनेट बैठक का आयोजन किया. बैठक में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान को लेकर चर्चा की गई.अभियान के तहत प्रदेश में आठ हजार टीमें बनाई गई हैं. ये टीमें घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगी. वहीं, लोगों को कोरोना संक्रमण के लक्षणों के बारे में भी जागरूक किया जाएगा. सभी मंत्रियों को अलग-अलग जिला दिया गया है.
प्रदेश सरकार प्रवासी मजदूरों का रख रही ख्याल, एडवांस उपलब्ध करवाया 2 महीने का राशन: सरवीण चौधरी - कोरोना महामारी
प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए तैयारियों को लेकर कैबीनेट बैठक का आयोजन किया. बैठक में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान को लेकर चर्चा की गई.अभियान के तहत प्रदेश में आठ हजार टीमें बनाई गई हैं.
शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने आगामी दो महीनों तक राशन का कोटा उपलब्ध करवा दिया है. वहीं, प्रवासी मजदूरों का खास रूप से ख्याल रखा जा रहा है. कर्फ्यू में नियमों का पालन करने के लिए प्रदेश सरकार ने लोगों के सहयोग की सराहना की है.
बता दें कि हिमाचल में तीन नए मामले पॉजिटिव आने के बाद अब तक कुल सात लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से चार एक्टिव केस हैं. वहीं, दो की मौत और एक युवक पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुका है.