हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जयराम सरकार के खुले 90 और स्कूलों पर लगेगा ताला, मंडी जिले के सबसे ज्यादा स्कूल - himachal news

हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने पूर्व की बीजेपी सरकार के दौरान अपग्रेड किए गए 90 स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. इनमें से सबसे ज्यादा स्कूल पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के जिला मंडी से है. किस जिले के कितने स्कूल हैं, जानने के लिए पढ़ें ख़बर

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 27, 2023, 7:58 PM IST

शिमला : प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने पूर्व जयराम सरकार के समय में अपग्रेड किए गए 90 और स्कूलों को डिनोटिफाई कर दिया है. ये वो स्कूल हैं जो पूर्व की जयराम सरकार ने अपने कार्यकाल के आखिरी समय में यानी एक अप्रैल 2022 के बाद अपग्रेड किए थे. इन स्कूलों में कम एनरोलमेंट को आधार बनाकर डिनोटिफाई करने का फैसला सरकार ने किया है. जिन स्कूलों को बंद किया गया है, उनमें सबसे अधिक 30 स्कूल मंडी जिला के हैं. इससे पहले भी सुखविंदर सरकार पूर्व सरकार के समय में खोले या अपग्रेड किए गए 302 स्कूलों को डिनोटिफाई कर चुकी है.

नोटिफिकेशन जारी- प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने जयराम सरकार के समय में अपग्रेड किए गए 90 स्कूलों को डिनोटिफाई करने के आदेश जारी किए हैं. जिन स्कूलों को डिनोटिफाई किया गया है, उनमें 20 मिडिल स्कूल, 34 हाई स्कूल और 36 सीनियर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं. सरकार ने स्कूलों को डिनोटिफाई करने का आधार छात्रों का कम इनरोलमेंट बताया है. इसके लिए 31 मार्च तक के एनरोलमेंट को देखा गया है. इसमें 15 से कम छात्रों वाले मिडल स्कूलों, 20 से कम वाले हाई स्कूलों और 25 से कम छात्रों वाले सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को डिनोटिफाई किया गया है.

20 मि़डल स्कूल किए डिनोटिफाई- सरकार ने छात्रों के एनरोलमेंट को आधार मानते हुए 15 से कम छात्र वाले अपग्रेड किए गए 20 मिडल स्कूलों को डिनोटिफाई किया है, इनमें सबसे ज्यादा 6 स्कूल मंडी जिला के हैं. कुल्लू जिला के 4 स्कूल, चंबा के 3 स्कूल, सिरमौर के 3 और बिलसापुर के 2 स्कूल को डिनोटिफाई किया गया है. इनके अलावा शिमला और ऊना के एक एक स्कूलों को डिनोटिफाई किया गया है.

ये 20 मिडिल स्कूल होंगे बंद

34 हाई स्कूल भी डिनोटिफाई किए- सरकार ने 34 हाई स्कूलों को भी डिनोटिफाई किया है, जिसमें 31 मार्च तक 20 से कम छात्र थे. इनमें सबसे ज्यादा 14 स्कूल मंडी जिला के हैं. इसके अलावा चंबा जिला में 6 स्कूलों, कांगड़ा जिला में 3 स्कूलों, शिमला जिला में 2 और सिरमौर जिला में भी 4 स्कूलों को डिनोटिफाई किया गया है. सोलन में 2 और कुल्लू, हमीरपुर और बिलासपुर जिला के भी एक-एक स्कूलों को डिनोटिफाई करने के आदेश दिए किए गए हैं.

34 हाइ स्कूल भी होंगे बंद

36 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को किया बंद-राज्य सरकार ने 25 से कम छात्रों की एनरोलमेंट वाले 36 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को भी बंद कर दिया है. इनमें सबसे ज्यादा 10 स्कूल मंडी जिला के हैं. शिमला जिला में 8 स्कूलों को भी डिनोटिफाई किया गया है. इनके अलावा कांगड़ा जिला में 6 स्कूल, चंबा जिला में 4 स्कूल, सोलन में 3 स्कूल, सिरमौर जिला में भी 3 स्कूलों को बंद किया गया है. इनके अलावा किन्नौर और बिलासपुर में भी एक-एक स्कूल डिनोटिफाई सरकार ने किया है.

36 सीनियर सेकेंडरी स्कूल होंगे बंद

302 स्कूल पहले ही बंद कर चुकी है सरकार- राज्य की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार इससे पहले मार्च माह में एक बार 285 स्कूलों को बंद कर चुकी है. इसके बाद फिर से 17 स्कूल बंद किए गए थे. इस तरह 302 स्कूलों को पहले ही सरकार बंद कर चुकी है. वहीं अब 90 स्कूलों को बंद करने का सरकार ने फरमान जारी किया है.

सुक्खू सरकार का फैसला- राज्य की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार 900 से अधिक संस्थानों को बंद कर चुकी है जिनको जयराम सरकार के आखिरी साल में खोला था. यह वो संस्थान थे जो कि पूर्व जयराम सरकार ने 1 अप्रैल 2022 के बाद खोले थे. सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार का तर्क रहा है कि इन संस्थानों को बिना किसी बजट और प्रक्रिया के खोला गया है. हालांकि इनमें सें बंद किए गए कुछ संस्थानों को सुखविंदर सरकार ने दोबारा से शुरू करने का फैसला लिया था. लेकिन अधिकतर संस्थानों को सरकार ने बंद किया है. विपक्ष संस्थान बंद करने को लेकर कर सुखविंदर सरकार को विधानसभा और इसके बाहर घेरता रहा है. बजट सत्र के दौरान भाजपा ने सरकार को इस मसले पर खूब घेरा. यही नहीं भाजपा ने प्रदेश में कई स्थानों पर सरकार के इस फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें:हिमाचल सरकार ने बंद किया डॉक्टर्स का NPA, देखें नोटिफिकेशन, नए भर्ती होने वाले डॉक्टर्स को नहीं मिलेगा लाभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details