शिमला: हिमाचल में कोविड को लेकर सरकार अलर्ट हो गई है. सरकार ने इसके लिए आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक बैठक बुलाई है. जिसमें कोविड से निपटने के लिए विभाग की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. इसके साथ जरूरी निर्देश भी दिए जाएंगे. हिमाचल में टेस्टिंग सुविधा बढ़ाने के साथ ही इन पर निगरानी रखने के लिए कदम उठाने के लेकर भी नए निर्देश जारी किए जाएंगे. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को निर्देश जारी कर कोरोना की जीनोम टेस्टिंग पर ध्यान देने के लिए कहा है. इसके बाद ही हिमाचल सरकार भी एक्शन मोड पर आ गई है. (coronavirus alert in himachal) (himachal covid 19 cases) (principal secretary subhasish panda) (himachal health department)
दरअसल दुनिया के कई देशों में कोरोना एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है. अमेरिका, जापान, चीन, कोरिया और ब्राजील में कोविड के केस लगातार बढ़ रहे हैं. इन परिस्थितियों में केंद्र सरकार भी सतर्क हो गई है, केंद्र सरकार ने हिमाचल सहित सभी राज्यों को भी अलर्ट किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की ओर से इस बारे में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा गया है. इसमें कहा गया है कि जापान, अमेरिका, कोरिया, ब्राजील और चीन में कोरोना के केसों में अचानक तेजी आ गई है, जिसे देखते हुए सभी राज्यों को जीनोम टेस्टिंग पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.