हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर अलर्ट पर हिमाचल सरकार, आज स्वास्थ्य अधिकारियों की बुलाई बैठक - himachal news in hindi

दुनियाभर में कोरोना मामलों में इजाफे के बीच हिमाचल प्रदेश सरकार भी अलर्ट हो गई है. प्रधान सचिव सुभाशीष पांडा ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियां करने के निर्देश जारी किए. सुभाशीष पांडा ने जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने का निर्देश दिए और लगातार मामलों की संख्या पर नजर रखने को कहा.

coronavirus alert in himachal
सांकेतिक तस्वीर.

By

Published : Dec 21, 2022, 3:40 PM IST

Updated : Dec 22, 2022, 6:05 AM IST

शिमला: हिमाचल में कोविड को लेकर सरकार अलर्ट हो गई है. सरकार ने इसके लिए आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक बैठक बुलाई है. जिसमें कोविड से निपटने के लिए विभाग की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. इसके साथ जरूरी निर्देश भी दिए जाएंगे. हिमाचल में टेस्टिंग सुविधा बढ़ाने के साथ ही इन पर निगरानी रखने के लिए कदम उठाने के लेकर भी नए निर्देश जारी किए जाएंगे. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को निर्देश जारी कर कोरोना की जीनोम टेस्टिंग पर ध्यान देने के लिए कहा है. इसके बाद ही हिमाचल सरकार भी एक्शन मोड पर आ गई है. (coronavirus alert in himachal) (himachal covid 19 cases) (principal secretary subhasish panda) (himachal health department)

दरअसल दुनिया के कई देशों में कोरोना एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है. अमेरिका, जापान, चीन, कोरिया और ब्राजील में कोविड के केस लगातार बढ़ रहे हैं. इन परिस्थितियों में केंद्र सरकार भी सतर्क हो गई है, केंद्र सरकार ने हिमाचल सहित सभी राज्यों को भी अलर्ट किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की ओर से इस बारे में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा गया है. इसमें कहा गया है कि जापान, अमेरिका, कोरिया, ब्राजील और चीन में कोरोना के केसों में अचानक तेजी आ गई है, जिसे देखते हुए सभी राज्यों को जीनोम टेस्टिंग पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.

हिमाचल सरकार भी इसे बाद अब अलर्ट हो गई है. सरकार ने आज इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक बैठक हुई है. प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पांडा अधिकारियों की बैठक लेंगे और हिमाचल में कोविड के लिए तैयारियों की समीक्षा करेंगे. हिमाचल में टेस्टिंग बढ़ाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए जा सकते हैं. स्वास्थ्य निदेशक सहित जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से संक्रमितों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग प्रयोगशालाओं में भेजने के निर्देश दिए जा सकते हैं.

हिमाचल में एक्टिव केसों की संख्या 17: हिमाचल में कोविड के केस नाम मात्र के हैं. प्रदेश में अभी 17 एक्टिव केस कोरोना के हैं. राज्य में अब तक कुल 312588 कोविड केस आ चुके चुके हैं जिनमें से 308358 रिकवर हुए हैं. राज्य में कोविड से 4213 मौतें हुई हैं. मगर सरकार इसको लेकर पूरी तैयारियां कर रही हैं.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस की गुटबाजी के कारण लटक रहा सुक्खू सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, हॉली लॉज मांग रहा आधी हिस्सेदार

Last Updated : Dec 22, 2022, 6:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details