हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नवनियुक्त राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला का BJP के सभी पदों से इस्तीफा, महाशिवरात्रि के दिन लेंगे शपथ - Shiv Pratap Shukla at Gorakhpur University

बुधवार को हिमाचल के नवनियुक्त राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने बीजेपी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि गवर्नर के कार्यकाल से मुक्त होने के बाद वापसी फिर बीजेपी के साथ होगी. हिमाचल प्रदेश के नवनियुक्त गवर्नर शिव प्रताप शुक्ला (Himachal Governor Shiv Pratap Shukla) बुधवार को हर रोज की तरह वह गोरखपुर विश्वविद्यालय के परिसर में टहलते नजर आए. उन्होंने कहा कि सबका साथ और विश्वास लेकर आगे बढूंगा.

नवनियुक्त राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला
नवनियुक्त राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला

By

Published : Feb 15, 2023, 12:58 PM IST

गोरखपुरः हिमाचल के नवनियुक्त राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने बुधवार को बीजेपी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि गवर्नर के कार्यकाल से मुक्त होने के बाद वापसी फिर बीजेपी के साथ होगी. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल नियुक्त होने के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला (Himachal Governor Shiv Pratap Shukla) महाशिवरात्रि के दिन पद की शपथ लेंगे. इसके लिए वह 17 फरवरी को हिमाचल प्रदेश पहुंचेंगे. बुधवार को वह गोरखपुर विश्वविद्यालय में टहलने के लिए पहुंचे. इस दौरान विश्विद्यालय में आम लोगों से लेकर विपक्ष के नेता उनसे मिलने के लिए आतुर दिखे. लोगों का उनसे मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा था. बिना किसी सुरक्षा को उनको टहलता देख हर कोई हैरान था. विश्वविद्यालय परिसर में लोगों के बीच वह हंसते, टहलते अपनी पुरानी गतिविधियों को ही पटरी पर दौड़ाते दिखे.

मीडिया से बातचीत करते हुए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने कहा कि वह सुबह 4 बजे उठ जाते हैं और आधे घंटे ध्यान करने के बाद टहलने के लिए निकल आते हैं. वहीं, बिना किसी सुरक्षा के टहलने पर पर राज्यपाल ने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री को देश की 140 करोड़ की आबादी अपना सुरक्षा कवच दिखाई देती है. तो मुझे किस बात की चिंता. मैं तो उन्हीं के द्वारा चयनित और राष्ट्रपति के द्वारा नियुक्त किया गया, हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे से राज्य का राज्यपाल हूं. फिर उन्हें किस बात की सुरक्षा की चिंता.

सबके साथ और विश्वास को लेकर बढूंगा आगेःअपने सरल जीवन शैली को लेकर शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि सामान्य और सरल जीवन शैली में अब तक का उनका पूरा राजनीतिक जीवन व्यतीत हुआ है. ऐसा ही आगे भी व्यतीत हो. मिलने जुलने वालों को उनके अंदर कोई परिवर्तन नजर न आए. उन्होंने कहा कि जब वह हिमाचल से लौटकर आए, तो तब भी अपने लोगों के बीच उसी सरलता के साथ शामिल हो सकें, यही कोशिश होती रहेगी. हालांकि अब थोड़ा आराम रहेगा, भागदौड़ कम होगी. टहलने, घूमने और जिम्मेदारी को ही सिर्फ निभाने का कार्य होगा. ऐसे में दिनचर्या पहले जैसी ही रहेगी. नयी जिम्मेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि मैं पूरी ईमानदारी व सबका साथ, सबका विकास और विश्वास को लेकर आगे बढूंगा. विश्व विद्यालय में टहलने लोग राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मिलते दिखे. इनमें शहर के सभी अलग-अलग पार्टी के कार्यकर्ता और नेता शामिल थे. इस पर उन्होंने कहा कि हमें सभी लोगों का सम्मान करना चाहिए. यहां हमसे मिलने वाले लोग जाहे वो किसी भी पार्टी के हो, मैं सबकी बातों को सुनता हूं और सुनना भी चाहिए.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शुरू हुआ था राजनीतिक सफरःगौरतलब है कि शिव प्रताप शुक्ला भारतीय जनता पार्टी के ऐसे नेता हैं. जिन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपना सफर शुरू किया था. गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से 4 बार बीजेपी विधायक रहे. इसके बाद प्रदेश की कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह और राम प्रकाश गुप्ता के मुख्यमंत्री वाली सरकार में विभिन्न विभागों के मंत्री रहे. शुक्ला भाजपा संगठन में प्रदेश उपाध्यक्ष और वर्ष 2016 में राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए. इसके बाद मोदी सरकार में वह केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री की भी भूमिका निभा चुके हैं. शिव प्रताप शुक्ला गोरखपुर के ऐसे तीसरे राजनीतिक शख्सियत हैं जो किसी प्रदेश के राज्यपाल बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details