हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Republic Day 2023: आज शिमला में गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज, मंत्रियों की यहां लगी ड्यूटी - Happy Republic Day 2023

गणतंत्र दिवस पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, जबकि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू यहां विशेष रूप से मौजूद होंगे. इसके अलावा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोहों की अध्यक्षता के लिए अन्य मंत्रियों की ड्यूटी भी तय की गई है. (Republic Day celebrations in Himachal) (Republic Day In Shimla) (Himachal Governor Rajendra vishwanath Arlekar)

Republic Day celebrations in Himachal
Republic Day celebrations in Himachal

By

Published : Jan 25, 2023, 7:53 PM IST

Updated : Jan 26, 2023, 3:22 PM IST

शिमला:आज देशभर 74वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. देश की राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर देश की सैन्य ताकत के साथ-साथ सांस्कृतिक रंग भी दिखेंगे. 26 जनवरी 1950 को देश ने पहला गणतंत्रता दिवस मनाया था और इस साल भारत एक गणतंत्र के रूप में 73 साल पूरे कर लेगा. जबकि ये 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. देशभर में गणतंत्र दिवस के दौरान कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

शिमला में राज्य स्तरीय समारोह- हिमाचल में गणतंत्र दिवस के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा. राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित किया जाएगा. शिमला के रिज मैदान पर होने वाले राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर झंडा फहराएंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और सीपीएस मोहन लाल ब्राक्टा भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा जिला मुख्यालयों में जिला स्तरीय समारोह होंगे, जिनमें हिमाचल सरकार के मंत्री शिरकत करेंगे.

मंत्रियों की यहां लगी ड्यूटी.

राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में होगी भव्य परेड: राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में भव्य परेड होगी, जिसमें जे एंड के राइफल्स, आईटीबीपी, पुलिस के महिला व पुरुष टुकड़ियां, बैंड, होमगार्ड, यातायात पुलिस, एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट एंड गाइड्स, पुलिस का श्वान दल और पूर्व सैनिकों का दल शामिल होगा.

कौन कहां रहेगा- हिमाचल के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ऊना में कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया चंबा में मौजूद रहेंगे. इसी तरह स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल सोलन, कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार धर्मशाला, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान नाहन, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी किन्नौर में जिला स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह बिलासपुर, पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह लाहौल स्पीति के केलांग, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर मंडी, सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर कुल्लू और सीपीएस संजय अवस्थी हमीरपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम में रहेंगे. जहां वो ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे.

सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त: शिमला में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह से लेकर जिला मुख्यालयों पर होने वाले कार्यक्रमों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. इसके अलावा ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया गया है.

ये भी पढ़ें-National Voters Day 2023 : चुनाव प्रबंधन में हिमाचल को बेस्ट स्टेट अवार्ड, राष्ट्रपति ने मुख्य चुनाव अधिकारी और दो जिला उपायुक्तों को किया सम्मानित

Last Updated : Jan 26, 2023, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details