हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने एनएसएस  कैडेट्स का बढ़ाया हौसला - हिमाचल एनएसएस वॉलंटियर्ज

हिमाचल के एनएसएस कैडेट्स का राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हौसला अफजाई की है. राज्यपाल ने कहा कि एनएसएस का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा के द्वारा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास करना है और शिक्षा के द्वारा समाज सेवा एवं समाज सेवा के द्वारा शिक्षा ही इसका लक्ष्य है.

himachal
himachal

By

Published : Feb 9, 2021, 8:34 PM IST

शिमला:गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के राजपथ पर परेड में भाग लेने वाले हिमाचल के एनएसएस कैडेट्स का राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हौसला अफजाई की है. राज्यपाल ने कहा कि एनएसएस का आदर्श वाक्य 'नॉट मी बट यू' है. यह इस बात को दर्शाता है कि व्यक्ति का कल्याण अंततः समग्र रूप से समाज के कल्याण पर निर्भर है.

एनएसएस लोकतांत्रिक जीवन का सार

राजभवन में एनएसएस कैडेट्स से बात करते हुए कहा कि एनएसएस लोकतांत्रिक जीवन का सार व्यक्त करता है, और दूसरे व्यक्ति के दृष्टिकोण की प्रशंसा व निस्वार्थ सेवा भाव की आवश्यकता को दर्शाता है. साथ ही, अपने साथी व्यक्ति के लिए भी विचार करता है. उन्होंने विद्यार्थियों से इसी भावना के साथ हिमाचल प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता जैसे अभियानों को एन.एस.एस. शिविरों का हिस्सा बनाने पर बल दिया.

नदी किनारे बसे गावों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें

उन्होंने कहा कि नदियों से लगते गांवों में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें. नदी जल में कूड़ा-कचरा न फेंका जाए. उन्होंने अन्य राज्यों के साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान के अधिक कार्यक्रम चलाने व राष्ट्रीय एकता पर आधारित और शिविरों के आयोजनों पर बल दिया. राज्यपाल ने कुल्लू जिले के जवाहरलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय, हरिपुर के छात्र सुमित को वर्ष 2018-19 के लिए एन.एस.एस. का राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर बधाई दी.

परेड में भाग लेने वाले कैडेट्स को किया सम्मानित

उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले सिरमौर जिले के राजकीय महाविद्यालय, संगड़ाह के विद्यार्थी सतीश तोमर, ऊना जिले के राजकीय महाविद्यालय, दौलतपुर चैक के विद्यार्थी निखिल ठाकुर, ऊना जिले के महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय, अम्ब की छात्रा दीक्षा तथा हिमाचल प्रदेश युनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल स्ट्डीज़ की छात्रा मोनिका कुमारी को सम्मानित किया.

एनएसएस का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा

राज्यपाल ने कहा कि एनएसएस का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा के द्वारा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास करना है और शिक्षा के द्वारा समाज सेवा एवं समाज सेवा के द्वारा शिक्षा ही इसका लक्ष्य है. उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में एन.एस.एस. अपनी गतिविधियों से इन लक्ष्यों को प्राप्त कर रहा है और राष्ट्र निर्माण में युवा शक्ति को रचनात्मक दिशा प्रदान कर रहा है.


ये भी पढ़ें:उत्तराखंड आपदा : एक और बड़े 'हादसे' को लेकर हरिश रावत ने किया अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details