हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने डाउनलोड किया ETV BHARAT ऐप, ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव को दी शुभकामनाएं

शिमला स्थित राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने तेलगू और हिंदी भाषा में न्यूज टाइम को सुना और विस्तार से ऐप के बारे में जाना. उन्होंने कहा कि इस ऐप के माध्यम से पूरे देश की खबरें एक क्लिक पर विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध हो रही है.

Bandaru Dattatreya downloaded the ETV BHARAT app
Bandaru Dattatreya downloaded the ETV BHARAT app

By

Published : Jan 17, 2020, 8:11 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 9:45 PM IST

शिमलाःहिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड किया. इससे पहले प्रदेश में कई जिलों के उपायुक्त भी ईटीवी भारत ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं. इस दौरान राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने ऐप के बारे में पूरी जानकारी ली और न्यूज टाइम के माध्यम से खबरें भी सुनी.

ETV BHARAT ऐप देखते राज्यपाल.

शिमला स्थित राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने तेलगू और हिंदी भाषा में न्यूज टाइम सुना और विस्तार से ऐप के बारे में जाना. उन्होंने कहा कि इस ऐप के माध्यम से पूरे देश की खबरें एक क्लिक पर विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध हो रही हैं. राज्यपाल ने हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस के उपल्क्ष में हिमाचलवासियों को बधाई दी और हिमाचल को नशा मुक्त व पलास्टिक मुक्त करने की बात को भी दोहराया. राज्यपाल ने एक ऐप में 13 भाषाओं की खबरें प्रसारित करने पर रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव को को बधाई व शुभकामनाएं भी दी.

वीडियो.

बता दें कि ईटीवी भारत को हाल ही में प्रतिष्ठित IBC 2019 इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है. रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव को ये अवार्ड सौंपा गया.
जानें क्या है ईटीवी भारत

  • एक प्लेटफॉर्म, 13 भाषाएं

ETV Bharat हिंदी, उर्दू, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मराठी, बंगाली, पंजाबी, असमिया और अंग्रेजी सहित 13 प्रमुख भारतीय भाषाओं में सामग्री प्रदान करता है. IBC ने ईटीवी भारत को डिजिटल न्यूज रूम के लिए मान्यता प्रदान की है.

  • 5,000 मोबाइल जर्नलिस्ट

यह एक व्यापक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो देश भर के 5,000 मोबाइल जर्नलिस्ट के नेटवर्क के साथ काम करता है. साथ ही यह हाइपर लोकल कंटेंट के साथ बढ़िया गुणवत्ता के उचित समाचार प्रदान करता है.

  • हर पांच मिनट में लाइव बुलेटिन

ईटीवी भारत न्यूज टाइम- हर पांच मिनट में एक लाइव बुलेटिन प्रस्तुत करता है, इसके साथ ही समाचार के तेजी से अपडेट भी देता है. सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाला डिजिटल प्लेटफॉर्मयह राजनीतिक, सामाजिक कृषि शिक्षा स्वास्थ्य सहित सभी शैलियों पर केंद्रित है. इसके साथ ही खेल व्यापार और मनोरंजन की भी खबरें देता है.

  • ऑन डिमांड व्यूअरशिप

ईटीवी भारत ऑन डिमांड व्यूअरशिप के आधार पर काम करता है. इसके हिसाब से यह मोबाइल फोन और टैबलेट के माध्यम से कंटेट देता है.

  • 21 मार्च, 2019 को हुआ लॉन्च

रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद में स्थित ई़टीवी भारत देश के प्रतिष्ठित डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है. यह आकर्षक इंफोटेनमेंट, 21 मार्च 2019 को लॉन्च किया गया.

बता दें कि इससे पहले रामोजी राव को साल 2016 में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पद्मविभूषण से सम्मानित किया था. उन्हें ये सम्मान साहित्य, शिक्षा और पत्रकारिता जगत में योगदान के लिए दिया गया है. वे औद्योगिक समूह रामोजी ग्रुप के चेयरमैन भी हैं.

  • प्रमाणिकता और निष्पक्ष समाचार के लिए प्रसिद्ध

ईनाडु , तेलुगु भाषा का एक प्रमुख समाचारपत्र है. जिसका प्रकाशन रामोजी ग्रुप करता है. यह सबसे बड़ा सरकुलेटेड तेलुगु डेली है. ईनाडु टेलीविजन (ईटीवी) सबसे विश्वसनीय मीडिया हाउस है, जो प्रमाणिकता और निष्पक्ष समाचार के लिए प्रसिद्ध है.

पढ़ेंः CM ने भरवाया बिंदल का नामांकन पत्र, ये नेता भी रहे मौजूद

Last Updated : Jan 17, 2020, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details