शिमला: हिमाचल प्रदेश की सरकार ने आज भाई दूज के त्योहार पर महिलाओं को एचआरटीसी बसों में 15 नवंबर को फ्री में सफर करने तोहफा दिया है. दरअसल, प्रदेश सरकार ने एचआरटीसी को इस बारे निर्देश जारी कर दिए हैं. यह फ्री यात्रा 15 नवंबर यानि आज सूर्य उदय होने पर और सूर्य अस्त होने तक मिलेगी. सरकार के निर्देशों के बाद शिमला क्षेत्र ने इसके लिए कमर कस ली है. महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करने पड़े इसके लिए निरीक्षकों की तैनाती की है. महिलाओं का कहना है कि भाई दूज पर उन्हें अपने भाई के घर दूर-दूर तक जाना होता है इस लिए निगम की बसों में निशुल्क यात्रा सरकार का सराहनीय कदम है.
महिलाओं ने सरकार के इस कदम की सराहना की. महिलाओं का कहना है कि आज के दिन बहन खुद भाई के पास जाकर तिलक लगाना पड़ता है. इस लिए उसे दूर जाना पड़ता है. कई बार बहन के पास पैसे नहीं होते की ज्यादा किराया खर्च कर सके. इसलिए सरकार ने राखी और भाई दूज पर अच्छी सुविधा दी है, जिससे कोई भी बहन कितनी दूर भी जा कर अपने भाई को तिलक कर भाई दूज मना सके. वहीं, बेटियों ने खास तौर पर सरकार का धन्यवाद किया है. उन्होंने इस कदम को सराहनीय बताया है. बेटियों का कहना है कि बहन इस दिन अपने भाई के पास दूर तक जाती है. ऐसे में सरकार ने सभी बहनों को एचआरटीसी बस में निशुल्क यात्रा करने का तोहफा दिया है.