शिमला:सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में कदम उठा रही है ताकि महिलाएं समाज में सम्मानजनक जीवन यापन कर सकें. इसी कड़ी में राज्य सरकार ‘मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना’ शुरू करने जा रही है. जिसके तहत पात्र विधवाओं और एकल नारियों को आवास निर्माण के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार इस वित्त वर्ष के दौरान ऐसी करीब 7000 महिलाओं को इस योजना के तहत डेढ़-डेढ़ लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी.
इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए महिलाओं की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए. महिला एवं बाल विकास विभाग इस योजना को अंतिम रूप दे रहा है, जिससे कि पात्र विधवाएं और एकल महिलाएं लाभान्वित हों. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की इस पहल से ऐसी महिलाओं को संबल मिलेगा जो आर्थिक तंगी के कारण अपने आवास का निर्माण करवाने में असमर्थ है. इस योजना की मदद से ये महिलाएं अब अपना घर बनाने में सक्षम होंगी. इससे न केवल महिलाओं को रहने के लिए एक सुरक्षित स्थान उपलब्ध होगा, अपितु इससे महिलाओं में स्वामित्व और सशक्तिकरण की भावना भी सुदृढ़ होगी.