शिमला/चंडीगढ़: लॉकडाउन की वजह से दूरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों और छात्रों को अब गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के बाद प्रदेश सरकारों ने अपने राज्य लाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में चंडीगढ़ में फंसे हिमाचल प्रदेश के लोगों को भी हिमाचल सरकार ने निकालने के लिए फाइनल योजना तैयार कर ली है.
इस योजना को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा. पहला चरण का प्लान 3 मई यानी कल, दूसरा 4 मई और तीसरा 5 मई को रहेगा. जिसके तहत प्रदेश के 12 जिलों को तीन हिस्सों में बांटा गया है. प्लान के मुताबिक एक चरण में कुछ ही जिलों के लोगों को उनके घर पहुंचाया जाएगा.
हिमाचल सरकार के प्लान के मुताबिक 3 मई को कांगड़ा, चंबा, ऊना और हमीरपुर के लोगों को चंडीगढ़ से निकाला जाएगा. इस काम के लिए सरकार ने संबंधित जिलों के डिपो से बसों का इंतजाम किया है. जो कल सुबह 6 बजे से चंडीगढ़ आकर इन लोगों को ले जाएगी. इसके लिए हिमाचल रोडवेज की करीब 50 बसें हिमाचल भवन आएंगी. जहां से इन 4 जिलों के करीब 800 से 900 लोगों को यहां से निकाला जाएगा. जिन्होंने पहले से ही रजिस्ट्रेशन करवाया है.
इस काम के लिए चंडीगढ़ प्रशासन भी हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ सहयोग करेगा. चंडीगढ़ प्रशासन ने भी किसी तरीके की कोई अव्यवस्था ना हो इसके लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. वही हिमाचल प्रदेश सरकार भी लगातार इसको लेकर नजर बनाए हुए हैं. हिमाचल भवन में इस काम के लिए अधिकारी तैनात किए गए हैं, साथ ही हिमाचल पुलिस भी मौके पर मौजूद रहेगी.