हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM Sukhu On SDRF: एसडीआरएफ को ₹12.65 करोड़ जारी, आधुनिक उपकरण खरीदने में मिलेगी मदद, आपदा में निभाई अहम भूमिका - SDRF Himachal Disaster

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू एसडीआरएफ के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने आपदा के समय एसडीआरएफ द्वारा किए गए कामों की सराहना की. उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ को आधुनिक उपकरण खरीदने के लिए 12 करोड़ 65 लाख रुपये जारी किए गए हैं. पढ़िए पूरी खबर...(Himachal government releases funds to SDRF) (CM Sukhu on SDRF) (Himachal Disaster)

Himachal Disaster
एसडीआरएफ

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 30, 2023, 5:55 PM IST

शिमला:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने कहा प्रदेश सरकार एसडीआरएफ को सुदृढ़ एवं सशक्त करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. इस बल को आधुनिक तकनीक एवं उपकरणों से सुसज्जित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. सरकार ने एसडीआरएफ को आधुनिक उपकरणों की खरीद के लिए 12 करोड़ 65 लाख 45 हजार रुपये की राशि जारी की है.

सीएम सुक्खू ने कहा हिमाचल आपदा संभावित क्षेत्रों में शामिल है. इस तरह के कदम आपदा के समय राहत एवं बचाव कार्यों में और तेजी लाने में सहायक होंगे. वर्तमान में प्रदेश में एसडीआरएफ की तीन कंपनी तैनात है. एसडीआरएफ जवानों को प्रशिक्षित करने और उनके क्षमता निर्माण के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. एसडीआरएफ को अत्याधुनिक बनाने में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी. हाल ही में आई आपदा से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने बीते तीन माह में लगभग 750 करोड़ रुपये की राशि जारी की है.

सुक्खू ने कहा हिमाचल में आई आपदा में एसडीआरएफ ने बेहतरीन कार्य किया और बहुमूल्य मानव जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित की. शिमला के फागली और समरहिल में इस एसडीआरएफ ने फंसे हुए लोगों को निकालने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई. मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के कुकलाह, पंडोह और हणोगी सहित अन्य क्षेत्रों में फंसे लोगों को निकालने में एसडीआरएफ जवानों के प्रयास सराहनीय रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Central Team Visited Bilaspur: सेंट्रल टीम ने किया बिलासपुर का दौरा, आपदा से हुए नुकसान का लिया जायजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details