हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल सरकार ने 19 पुलिस अफसरों के किए तबादले, इन DSP और SDPO को यहां मिली नियुक्ति - हिमाचल में पुलिस अफसरों के तबादले

हिमाचल प्रदेश के सरकारी अफसरों के तबादलों का दौर जारी है. हाल ही में प्रदेश के कुछ जिलों में जिलाधीशों के तबादले हुए थे. अब हिमाचल सरकार ने 19 पुलिस अफसर के तबादले किए हैं. स्थानांतरित किए गए पुलिस अफसरों की सूची इस प्रकार है.

Himachal Police
Himachal Police

By

Published : Oct 30, 2020, 4:15 PM IST

Updated : Oct 30, 2020, 5:16 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश के सरकारी अफसरों के तबादलों का दौर जारी है. हाल ही में प्रदेश के कुछ जिलों में जिलाधीशों के तबादले हुए थे. अब हिमाचल सरकार ने 19 पुलिस अफसर के तबादले किए हैं. स्थानांतरित किए गए अफसरों की सूची इस प्रकार है.

हिमाचल की इन 13 जगहों पर ये होंगे नए डीएसपी

रोहिन डोगरा, डीएसपी मुख्यालय हमीरपुर

सुरेंद्र कुमार, डीएसपी बस्सी

मुनीश डढवाल. स्टाफ अफसर आईजीपी धर्मशाला

संजीव कुमार-1, डीएसपी डरोह

धरम चांद, डीएसपी मैक्लोडगंज

अभिमन्यु वर्मा, डीएसपी नयना देवी

रेनू कुमारी, डीएसपी पीटीसी डरोह

संजय शर्मा, डीएसपी एसएनसीसी रेंज यूनिट कांगड़ा

रणबीर सिंह, डीएसपी कांगड़ा होंगे

ज्ञान चांद, डीएसपी आईआरबीएन-1 बनगढ़

अरुण मोदी, डीएसपी आईआरबीएन-5 बस्सी

राम कर्ण, डीएसपी आईआरबीएन-2 सकोह

फिरोज, खान डीएसपी एलआर कुल्लू

हिमाचल की इन 6 जगहों पर ये होंगे नए एसडीपीओ

रविंद्र कुमार, एसडीपीओ आनी

चंद्र शेखर, एसडीपीओ रामपुर बुशहर

गीतांजली ठाकुर, एसडीपीओ करसोग

विशाल वर्मा, एसडीपीओ डलहौजी

सिद्धार्थ शर्मा, एसडीपीओ ज्वाली

अंकित शर्मा, एसडीपीओ देहरा

एसडीपीओ एक डीएसपी एक सब-डिवीजन का प्रभारी होता है और उसे आमतौर पर एक सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर (एसडीपीओ) के रूप में जाना जाता है.

Last Updated : Oct 30, 2020, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details