हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

7 HAS अधिकारियों का तबादला, आदेश जारी - हिमाचल सरकार

हिमाचल प्रदेश में सात एचएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. एचएएस अधिकारी केवल राम सैजल को जॉइंट सेक्रेटरी रेवेन्यू और सेक्रेटरी फूड कमिशन तैनात किया गया है.

Transfer
तबादला

By

Published : Jun 24, 2021, 8:13 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. प्रदेश में सात एचएएस अधिकारियों के तबादला हुए हैं. जारी आदेशों के अनुसार अब प्रभा राजीव हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार का जिम्मा संभालेंगी. मस्त राम एडीएम लॉ एंड आर्डर शिमला, संदीप सूद रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर नियुक्त, पंकज शर्मा-1 को एडिशनल कमिश्नर स्टेट टैक्स एंड एक्साइज तैनात किए गए.

यहां मिली नियुक्ति

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश स्टेट को ऑपरेटिव बैंक के एमडी पंकज ललित को भाषा एवं संस्कृति विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. मुख्यमंत्री के एडिशनल सेक्रेटरी सशील शर्मा को एडिशनल कमिश्नर स्टेट टैक्स एंड एक्साइज हेडक्वार्टर लगाया गया. एचएएस अधिकारी केवल राम सैजल को जॉइंट सेक्रेटरी रेवेन्यू और सेक्रेटरी फूड कमिशन तैनात किया गया है.

बता दें कि इससे पहले हिमाचल सरकार ने मंगलवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 43 प्रशासनिक अफसर बदल डाले. कुल 41 आईएएस व 2 एचएएस अफसर बदले हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बदले 43 अफसर, निपुण जिंदल होंगे डीसी कांगड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details