हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना रिटर्न्स: हिमाचल में मेलों पर रोक, नो मास्क...नो सर्विस का ऐलान

हिमाचल में बढ़ते कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने आगामी मेलों के आयोजन पर रोक लगा दी है. साथ ही सामाजिक समारोहों में घरों के अंदर और बाहर केवल 50 प्रतिशत और अधिकतम 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी.

नो मास्क, नो सर्विस
नो मास्क, नो सर्विस

By

Published : Mar 20, 2021, 8:34 PM IST

Updated : Mar 20, 2021, 8:52 PM IST

शिमला: हिमाचल में बीते कुछ दिनों से कोरोना के केस बढने पर सरकार ने आगामी मेलों के आयोजन पर रोक लगा दी है. शनिवार को बजट सत्र के बाद जिलों के डीसी व एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम जयराम ठाकुर ने स्थिति की समीक्षा की. फील्ड से मिले फीडबैक के बाद सरकार ने आगामी समय में होने वाले मेलों के आयोजन पर रोक लगा दी है. साथ ही मास्क नहीं तो सेवा नहीं को लागू किया है. इसके अलावा जो मेले पहले से चल रहे हैं, वो जारी रखने का फैसला लिया गया.

साथ ही सामाजिक समारोहों में घरों के अंदर और बाहर केवल 50 प्रतिशत और अधिकतम 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी. जिलों के मुखिया के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कोरोना केस बढने पर चिंता जताई. सीएम जयराम ने वैक्सीनेशन को तेज करने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि केंद्र से कोविड-19 की 1.80 लाख और डोज मंजूर हुई हैं. ये अगले दो दिन में आ जाएंगी.

कोरोना के मामले यदि इसी गति से बढ़ते रहे तो आने वाले दिनों में स्कूल और कालेजों को भी सरकार बंद कर सकती है. इस बारे में स्थिति की निगरानी के बाद 25 मार्च तक फैसला लिया जाएगा. तब तक स्कूलों में चल रहे पेपर खत्म हो जाएंगे और इसके बाद बोर्ड कक्षाओं के पेपर ही 13 अप्रैल से शुरू होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थिति का आकलन करने के बाद इस बारे में फैसला लिया जाएगा. मुख्य सचिव अनिल खाची ने उपायुक्तों को निर्देश दिए कि बाजारों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थलों पर साफ. सफाई का समुचित ध्यान रखा जाए. पुलिस महानिदेशक संजय कुण्डू ने कहा कि फेस मास्क के उपयोग ने करने पर कड़ाई होगी.

मापदंडों का पालन अनिवार्य बनाए अधिकारी

सीएम जयराम ने प्रशासन को ये सुनिश्चित करने को कहा कि लोग मास्क और हैंड सेनिटाइजर का नियमित रूप से प्रयोग करें. इसके अतिरिक्त घरों में आइसोलेशन में रखे गए लोगों के लिए भी सभी मापदंडों का पालन अनिवार्य बनाया जाए. उन्होंने कहा कि दुकानदारों और अन्य व्यावसायिक संस्थानों को मास्क नहीं तो सेवा नहीं की रणनीति अपनाने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए.

टेस्ट, ट्रेस व ट्रीट

सीएम जयराम ने निर्देश दिए कि ऐसे सभी सामाजिक समारोहों पर प्रतिबन्ध हो जहां लोग उचित परस्पर दूरी बनाकर नहीं रख रहे हों. उन्होंने परीक्षणों, वायरस प्रभावित लोगों का पता लगाने और उपचार (टेस्ट, ट्रेस व ट्रीट) की रणनीति प्रभावी रूप से लागू करने पर जोर दिया. मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि जिन क्षेत्रों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़े हैं, वहां लोगों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए. लोगों को दवाई भी, कड़ाई भी की रणनीति अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.

मुख्यमंत्री जयराम ने कह कि इसके अलावा सूचना, शिक्षा और प्रचार पर भी ध्यान दिया जाए. राज्य सरकार के सीएस अनिल खाची ने सभी जिलों के डीसी को निर्देश दिए कि बाजारों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई का समुचित ध्यान रखें. सभी जिलों के डीसी ने सीएम के समक्ष अपने जिला की स्थिति का ब्यौरा दिया.

पढ़ें:गग्गल हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान Flight से टकराया पक्षी, बड़ा हादसा टला

पढ़ें-ऊना सेना भर्ती में युवाओं ने धांधली के लगाए आरोप...सड़क पर लगाया जाम, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

Last Updated : Mar 20, 2021, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details