हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'हिमकेयर-आयुष्मान योजना से कोरोना की जांच और इलाज के लिए गरीब परिवारों को दी गई मदद'

हिमकेयर और आयुष्मान भारत योजना के तहत पांत्र परिवारों को मार्च व अप्रैल महीने की राशि जारी की गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के लगभग 5.69 लाख पात्र लोगों को तीन महीने की अवधि की अग्रिम सामाजिक सुरक्षा पेंशन जारी की है, ताकि इन लोगों को इस कठिन समय में किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े.

cm jairam thakur
हिमाचल सरकार ने 2 महीने की सामाजिक सुरक्षा पेंशन की जारी

By

Published : Jun 12, 2020, 12:55 AM IST

शिमला:सीएम जयराम ने कहा कि हिमकेयर और आयुष्मान भारत योजना के तहत कोरोना वायरस की जांच और इलाज के लिए गरीब परिवारों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी गई है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिमकेयर और आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रदेश के लगभग 5.69 लाख पात्र लोगों को तीन महीने की अवधि की अग्रिम सामाजिक सुरक्षा पेंशन जारी की है.

जिससे इस महामारी के समय समाज के संवेदनशील वर्ग को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 44 हजार नए केस भी मंजूर किए गए हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार कोशिश कर रही है कि हिमाचल प्रदेश कोविड-19 के कारण आए आर्थिक संकट की स्थिति से शीघ्र ही बाहर आए.

इसके लिए मंत्रिमण्डलीय उप-समिति और टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जो प्रदेश की प्रदेश की आर्थिकी को बहाल करने के लिए अपने सुझाव देंगे. हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत लगभग एक लाख श्रमिकों को 40 करोड़ रुपये खर्च कर मार्च व अप्रैल, 2020 माह के लिए दो-दो हजार रुपये दिए गए हैं.

पढ़ें: बीजेपी में फूटे गुटबाजी के 'ज्वालामुखी', विधायक रमेश धवाला ने कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details