7 मई से 16 मई तक हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू लागू, प्रदेश में 10वीं की परीक्षाएं भी रद्द - corona curfew in Himacha
15:39 May 05
हिमाचल में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने 7 मई से 16 मई तक हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू लागू किया है.
शिमला: हिमाचल में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने 7 मई से 16 मई तक हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. इसके अलावा सभी सरकारी ऑफिस भी कल शाम से बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. प्रदेश में 10वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. छात्रों को सीबीएसई के आधार पर प्रमोट किया जाएगा. कर्फ्यू के दौरान कुछ छूट भी रहेगी जिसकी नोटिफिकेशन जल्द जारी कर जाएगी.
कैबिनेट बैठक में कुल्लू और ऊना में नई टेस्टिंग लैब शुरू करने को मंजूरी दे दी गई है. इस पर 7 करोड़ खर्च होगा. मंडी में एक अन्य मेक शिफ्ट अस्पताल लगाया जाएगा. प्रदेश के 100 बेड की क्षमता वाले अस्पताल के साथ ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: इस पुल से परेशान हैं लोग, फिर वाहनों की आवाजाही के लिए हुआ बंद