शिमलाःहिमाचल प्रदेश में बढ़ते साइबर अपराध को अंजाम देने वाले साइबर अपराधियों पर अब हिमाचल पुलिस और बेहतर तरीके से कार्रवाई कर सकेगी. सरकार ने साइबर क्राइम पुलिस को डेढ़ करोड़ रुपये जारी किए हैं.
इस राशि से साइबर क्राइम पुलिस साइबर अपराधियों की पड़ताल करने और साइबर अपराधियों के बढ़ते नेक्सस को रोकने और उस पर नकेल कसने के लिए विभिन्न तरह के आधुनिक टूल और सॉफ्टवेयर की खरीद कर सकेगी.
पुलिस खरीद सकेगी आधुनिक उपकरण
सूबे में वित्तीय साइबर फ्रॉड में भी भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है. साइबर क्राइम पुलिस के पास अभी ऐसे हाईटेक अपराधियों से लोहा लेने के लिए आधुनिक उपकरण ही नहीं थे. यही वजह थी कि लाख कोशिश के बाद भी साइबर अपराधी के गिरेबां तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच पा रहे थे.