शिमला: सुशांत सिंह मामले को लेकर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में आई फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की हिमाचल सरकार में सुरक्षा बढ़ा दी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि कंगना रनौत के पिता का उनको सुरक्षा बढ़ाने को फोन आया था, जिसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया है.
वहीं, कंगना के मुंबई जाने पर सुरक्षा को लेकर सीएम ने कहा कि राज्य से बाहर जाने पर भी सुरक्षा दिए जाने पर विचार चल रहा है. सीएम जयराम ने कहा कि कंगना हिमाचल की बेटी है और उसकी सुरक्षा हमारी जिम्मेवारी है.
ताजा मामले में कंगना और शिवसेना नेता संजय राउत की जुबानी जंग मीडिया में सुर्खियां बटोर रही है. हाल ही में मीडिया में दिए बयान में संजय राउत ने कंगना के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए नजर आए. जिसके बाद कंगना ने ट्विटर पर वीडियो जारी शिवसेना सांसद संजय राउत को जवाब दिया है. कंगना ने संजय राउत को याद दिलाते हुए कहा कि वह नौ सितंबर को मुंबई आ रही हैं. आपके लोगों ने मुझे मारने की बात कही है, तो नौ सितंबर को मुंबई में ही मिलते हैं.
पढ़ें:संजय जी आप महाराष्ट्र नहीं हैं, 9 सितंबर को मैं मुंबई आ रही हूं, वहीं मिलते हैं: कंगना रनौत