शिमला:हिमाचल में चुनावों को ध्यान में रखकर बिना बजट प्रावधान के खोले गए संस्थानों, दफ्तरों को सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने बंद करने के आदेश दिए हैं. बिजली बोर्डों ने सरकार के आदेशों पर अमल करते हुए 32 दफ्तरों को डिनोटीफाई कर दिया (Himachal government denotified 32 offices of HPSEB ) है. इसमें पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के जंजैहली क्षेत्र के थुनाग में खोला गया डिवीजन और पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के क्षेत्र धर्मपुर में खोला गया आपरेशन सर्कल भी शामिल हैं. बिजली बोर्ड के मुताबिक इन दफ्तरों के लिए न तो बजट का प्रावधान किया गया था और न ही इनकी जरूरत थी. महज चुनावों को देखते हुए सरकार के आदेशों का पालन करते हुए बिजली बोर्ड ने यह दफ्तर खोल दिए थे.
ये दफ्तर किए डिनोटिफाई:बिजली बोर्ड ने जिन 32 दफ्तरों को डिनोटिफाई किया है, उनमें तीन ऑपरेशन सर्कल, 12 डिवीजन और 17 सब डिवीजन शामिल हैं. जो ऑपरेशन सर्कल बंद किए गए हैं उनमें धर्मपुर, नूरपर और भवारना शामिल हैं. 12 इलेक्ट्रिक डिवीजन (ईडी) बंद होने वालों में शिलाई, सराहां, संगढ़ाह, सुजानपुर, थुनाग, नागनी में दावी-मरहू मुंडी, भाबानगर, तिस्सा, हरोली, बाथाहर बंजार, थानाकलां, भोरंज शामिल हैं.(Electricity board offices denotified mandi)
डिनोटिफाई होने वाले 17 सब डिवीजनों में शिलाई ईडी के अधीन कोफ्टा, पांवटा साहिब के तहत संतोषगढ़, राजगढ़ ईडी के तहत चंदोल, सोलन ईडी के चायल, संगड़ाहा ईडी के तहत संगड़ाहा, हरिपुरधार, शिमला ईडी के तहत शोघी, सुजानपुर ईडी के तहत जंगलबेरी और छबुट्टा, थुनाग ईडी के तहत थुनाग, बागाचनोगी, तीरा ईडी के तहत नकरोड, रामपुर ईडी के तहत निरथ, भोरंज के ईडी लदरौर, ईडी घुमारवीं के तहत जेजवीन शामिल हैं.