शिमला: कैबिनेट मीटिंग के बाद हिमाचल सरकार ने मंगलवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 43 प्रशासनिक अफसर बदल डाले. कुल 41 आईएएस व 2 एचएएस अफसर बदले हैं.
कांगड़ा के डीसी होंगे निपुण जिंदल
निपुण जिंदल डीसी कांगड़ा होंगे. इसके अलावा कई जिलों के डीसी बदले गए हैं. उनमें कुल्लू की डीसी ऋचा वर्मा को बीबीएन विकास अथॉरिटी का सीईओ बनाया गया है. कृतिका कुल्हारी सोलन की डीसी होंगी. जिंदल की जगह हेमराज बैरवा एनआरएचएम के एमडी होंगे.
देर रात बदले गए 43 प्रशासनिक अधिकारी
आबिद हुसैन किन्नौर के डीसी बनाए गए हैं. आशुतोष गर्ग अब कुल्लू के डीसी होंगे. अरिंदम चौधरी मंडी के डीसी बनाए गए हैं. सिरमौर के डीसी अब रामकुमार गौतम होंगे. अमित कश्यप टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के एमडी बनाए गए हैं. इसके अलावा मानसी सहाय, रोहन चंद ठाकुर, आरके परूथी भी बदले गए हैं. अन्य अफसरों में शुभाशीष पांडा, देवेश कुमार, राकेश कंवर आदि के विभाग में फेरबदल किया गया है.
बिलासपुर के डीसी अब पंकज राय होंगे
शुभाशीष पांडा को लोक निर्माण विभाग के प्रधान सचिव के अलावा टूरिज्म व सिविल एविएशन का जिम्मा भी दिया गया है. कैप्टन जेएम पठानिया को अन्य दायित्वों के अलावा एचपी एग्रो इंडस्ट्री का एमडी भी बनाया गया है. राखिल काहलों अब महिला व बाल विकास निदेशक होंगी. मानसी सहाय जनरल इंडस्ट्री कारपोरेशन की एमडी होंगी.
आईएएस यूनूस अब आबकारी व कराधान आयुक्त होंगे. मंडी के डीसी ऋगवेद ठाकुर अब ग्रामीण विकास व पंचायती राज के निदेशक बनाए गए हैं. साथ ही एचएएस अफसर विनय सिंह व कुमुद सिंह का भी तबादला किया गया है. निवेदिता नेगी, किरण भड़ाना, शिवम प्रताप सिंह, जफर इकबाल, सोनाक्षी सिंह तोमर, अनुराग चंद्र, प्रियंका वर्मा, अपूर्व देवगन, मुकेश रिपेसवाल भी बदले गए हैं.
ये भी पढ़ें:एक क्लिक पर सारी जानकारी: विस्तार से पढ़ें हिमाचल कैबिनेट के फैसले