शिमला: हिमाचल प्रदेश में 18 से 60 वर्ष की महिलाओं को प्रति माह दिए जाने वाले 1500 रुपये की घोषणा को पूरा करने के लिए बनाई गई कैबिनेट सब कमेटी को अधिसूचित कर दिया गया है. मंत्री धनीराम शांडिल को कैबिनेट सब कमेटी का चेयरमैन, चंद्र कुमार और अनिरुद्ध सिंह को सदस्य और सामाजिक न्याय एवं आधिकरिता के सचिव को सदस्य सचिव का जिम्मा दिया गया है.
आय पर नजर:यह सभी रोडमैप तैयार कर आगामी 30 दिनों में मंत्रिमंडल के समक्ष रखेंगें. कैबिनेट सब कमेटी इसके लिए आय का राइडर लगा सकती है. केवल बीपीएल और ईडब्ल्यूएस परिवारों को ही यह लाभ दिया जा सकता है. ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं. मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल पहले भी कह चुके हैं कि कांग्रेस सरकार पात्र महिलाओं को ही 1,500 रुपये प्रतिमाह देगी. इसके लिए कांग्रेस सरकार ने कमेटी का गठन किया है.