शिमलाः हिमाचल में कोरोना के बढ़ते केस देखते हुए राज्य सरकार ने ऊना के विख्यात मैड़ी मेला पर रोक लगा दी है. मैड़ी मेला बाबा बड़भाग सिंह को समर्पित है और इसमें हिमाचल सहित पड़ोसी राज्यों पंजाब, हरियाणा व दिल्ली के श्रद्धालु भाग लेते हैं. मैड़ी मेले में लाखों की भीड़ होती है. इसी दौरान हिमाचल में कोरोना के केस बढ़ने लगे और सरकार ने एहतियात लेते हुए मेले पर रोक लगाने का फैसला लिया. ये मेला 21 मार्च से शुरू होता है. कुल दस दिन चलने वाले इस मेले की प्रदेश में बहुत मान्यता है. कोरोना पर स्वास्थ्य विभाग की प्रेजेंटेशन के बाद सरकार ने फैसला लिया कि मेले पर रोक लगाई जाए.
कोरोना का कहर: कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने लगाई मैड़ी मेला ऊना पर रोक - shimla latest news
हिमाचल में कोरोना के बढ़ते केस देखते हुए राज्य सरकार ने ऊना के विख्यात मैड़ी मेला पर रोक लगा दी है. मैड़ी मेला बाबा बड़भाग सिंह को समर्पित है और इसमें हिमाचल सहित पड़ोसी राज्यों पंजाब, हरियाणा व दिल्ली के श्रद्धालु भाग लेते हैं. मैड़ी मेले में लाखों की भीड़ होती है. इसी दौरान हिमाचल में कोरोना के केस बढ़ने लगे और सरकार ने एहतियात लेते हुए मेले पर रोक लगाने का फैसला लिया.
वहीं, कैबिनेट मीटिंग में लगे एजेंडे में इस बात का बड़ा शोर था कि निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली पर सख्ती का बिल मंजूर होगा. कैबिनेट में इस मामले पर चर्चा तो खूब हुई, लेकिन कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका. बताया जा रहा है कि इस बिल को लेकर सत्ता पक्ष में ही कई मसलों पर सहमति नहीं बन पा रही है. कारण ये है कि हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय कई नेताओं के हित निजी स्कूलों से जुड़े हुए हैं. कई नेता निजी स्कूलों की मैनेजमेंट में अहम स्थानों पर हैं. साथ ही राजनीतिक दलों से जुड़े कई नेता नर्सिंग संस्थान भी चला रहे हैं.ऐसे में कोई अंतिम फैसला होना मुश्किल प्रतीत हो रहा है.
ये भी पढ़ें-हमीरपुर में सूखे की मार! गेहूं की फसल काटकर पशुओं को खिला रहे किसान, अनाज ना सही चारा ही सही