हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मानसून सत्र के चलते शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां 18 सितंबर तक रद्द - education Department employees

हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी 18 सितंबर तक ना तो किसी छुट्टी पर जा सकेंगे और ना ही कोई टूर कर सकेंगे. विभाग की ओर से कर्मचारियों और अधिकारियों की प्रस्तावित छुट्टी और टूर पर रोक लगा दी गई है. यह रोक विधानसभा के मानसून सत्र को देखते हुए लगाई गई है. इस मानसुन सत्र के मद्देनजर अधिकारियों और कर्मचारियों को विधानसभा से जुड़ी हुई तैयारियां पूरी करनी होगी, जिसमें शिक्षा से जुड़े हुए सवालों के जवाब तैयार करने होंगे.

shimla
shimla

By

Published : Aug 20, 2020, 9:13 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी 18 सितंबर तक ना तो किसी छुट्टी पर जा सकेंगे और ना ही कोई टूर कर सकेंगे. विभाग की ओर से कर्मचारियों और अधिकारियों की प्रस्तावित छुट्टी और टूर पर रोक लगा दी गई है. यह रोक विधानसभा के मानसून सत्र को देखते हुए लगाई गई है. इस मानसुन सत्र के मद्देनजर अधिकारियों और कर्मचारियों को विधानसभा से जुड़ी हुई तैयारियां पूरी करनी होगी, जिसमें शिक्षा से जुड़े हुए सवालों के जवाब तैयार करने होंगे.

शिक्षा के निदेशक की ओर से प्रस्तावित छुट्टियों और पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसके साथ यह भी स्पष्ट किया गया है कि अधिकारियों कर्मचारियों को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक अपने कार्यालय में मौजूद रहना होगा. वहीं, रविवार सहित अन्य छुट्टियों के दौरान भी इन्हें कार्यालय में बुलाया जा सकता है.

विधानसभा के मानसून सत्र में स्कूल कॉलेजों में कितने पद भरे गए हैं और कितने पद खाली हैं. इसकी जानकारी के साथ ही विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारियों के कितने पद सृजित किए गए हैं, कितने स्कूलों कॉलेजों का निरीक्षण किया गया है. वहीं, कितने स्कूल कॉलेज खोले गए हैं और विभाग से जुड़ी अन्य योजनाओं से जुड़े हुए सवालों के जवाब तैयार करने होंगे.

यही वजह भी है कि शिक्षा विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगाई गई है. एक सितंबर से 18 सितंबर तक यह रोक छुट्टियों और टूर पर रहेगी. शिक्षा निदेशक की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि अधिकारियों को इस दौरान सभी संबंधित प्रश्नों के जवाब तैयार करने होंगे. वहीं, हर शाखा में कम से कम एक अधिकारी को सुबह 8:30 ऑफिस में उपस्थित रहना होगा. इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि अधिकारी रात आठ बजे तक अफसर दफ्तर में मौजूद रहें.

पढ़ें:धारा 118 में लाई जाएगी पारदर्शिता, पूरा सिस्टम होगा ऑनलाइन

ABOUT THE AUTHOR

...view details