हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल सरकार ने 8 IAS को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार, 10 IFS के तबादले - latest news himachal

प्रदेश सरकार ने 8 IAS को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है. इसके अलावा 10 आईएफएस और एक एचपीएफएस अधिकारी के तबादला आदेश भी जारी किए गए हैं. सचिवालय में अधिरियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद विभागों का कामकाज देखने के लिए अब अन्य अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है.

himachal government
हिमाचल सरकार

By

Published : Sep 6, 2020, 6:39 AM IST

Updated : Sep 6, 2020, 8:54 AM IST

शिमला: प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह और एसीएस के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कई अधिकारी होम क्वारंटाइन हो गए हैं. जिसके कारण विभागों का कामकाज देखने के लिए अब अन्य अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है.

8 आईएएस के अलावा 10 आईएफएस और एक एचपीएफएस अधिकारी के तबादला आदेश भी जारी किए गए हैं.

एसीएस वन संजय गुप्ता को एसीएस (प्रिंटिंग एंड स्टेश्ररी, पशुपालन एवं फिशरी) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है. एसीएस मनोज कुमार को एसीएस उद्योग, एसीएस प्रबोध सक्सेना को एसीएस ऊर्जा, ओंकार चंद शर्मा को प्रधान सचिव जल शक्ति विभाग व बागवानी.

डॉ. अजय कुमार शर्मा को सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, मानसी सहाय को निदेशक खाद्य आपूर्ति विभाग, देबाश्वेता बनिक को निदेशक बागवानी, नीरज कुमार को विशेष सचिव उद्योग का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है.

8 IAS को अतिरिक्त कार्यभार, 10 IFS के तबादले.

इसके अलावा आईएफएस सीपीडी आईडीपी सोलन अजय श्रीवास्तव को राज्य वन निगम में एमडी तथा इनके स्थान पर वन निगम के मौजूदा एमडी एवं 1989 बैच के आईएफएस पवनेश शर्मा को सीपीडी आईडीपी सोलन लगाया है.

एपीसीसीएफ (एडमिन) एवं कैंपा का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे 1993 बैच के आईएफएस संजय सूद को एपीसीसीएफ (एडमिन) के साथ एपीसीसीएफ (एम एंड ई) का अतिरिक्त कार्यभार दिया है.

सीसीएफ (एचआरडी) वर्ष 1997 बैच के एसडी शर्मा को सीईओ कैंपा प्रोजेक्ट शिमला, एपीसीसीएफ (एफसीए) एवं वित्त का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे 1989 बैच के राजेश को एपीसीसीएफ (एफसीए) एंड स्टेट नोडल ऑफिसर एफसीए शिमला, सीसीएफ (आईटी/एमआईएस/जीआईएस एंड प्रोजेक्ट), 1999 बैच के पुष्पेंद्र राणा को सीसीएफ (आईटी,एमआईएस/जीआईएस एंड इको टूरिज्म) शिमला.

सीसीएफ (ईको टूरिज्म) एंड एमएंड ई शिमला 2000 बैच के राजेश शर्मा को सीसीएफ (वित्त) एंड इस्टेट ऑफिसर शिमला, डीसीएफ (मुख्यालय) वर्ष 2012 बैच की प्रीति भंडारी को डीसीएफ (पॉलिसी एंड लॉ) शिमला, डीसीएफ (पी एंड एल) वर्ष 2011 बैच के कृष्ण कुमार को डीएफओ वन्य प्राणी शिमला.

पीडी जायका प्रोजेक्ट शिमला 2014 बैच के आईएफएस रमन शर्मा को डीसीएफ (मुख्यालय) के साथ डीसीएफ प्रोजेक्ट शिमला का अतिरिक्त कार्यभार तथा डीएफओ (वन्य प्राणी) शिमला एचपीएफएस राजेश शर्मा को पीडी जायका प्रोजेक्ट शिमला लगाया है.

Last Updated : Sep 6, 2020, 8:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details