हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करोड़ों के घोटाला मामले में 7 साल बाद फिर सरकार ने विभाग से पूछा जांच स्टेटस - हिमाचल न्यूज

कराधान विभाग में 12 करोड़ 62 लाख 54 हजार 486 रुपये के कथित घोटाले की जांच का स्टेटस सरकार ने विभाग से पूछा है. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जेसी शर्मा ने कहा कि फिलहाल विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है कि आरोपों की जांच कहां तक हुई है.

himachal government asked the scam case status of the  Taxation  department
करोड़ों के घोटाला मामले में 7 साल बाद फिर सरकार ने विभाग से पूछा स्टेटस

By

Published : Nov 2, 2020, 5:00 PM IST

शिमला: प्रदेश के आबकारी एवं कराधान विभाग में 12 करोड़ 62 लाख 54 हजार 486 रुपये के कथित घोटाले की जांच का स्टेटस सरकार ने विभाग से पूछा है. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जेसी शर्मा ने कहा कि फिलहाल विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है कि आरोपों की जांच कहां तक हुई है और अगर हुई है तो किन बिंदुओं पर हुई है. यह रिपोर्ट सरकार के पास पहुंचने के बाद ही जांच के बारे में फैसला किया जाएगा.

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने कहा कि सरकार को अंदेशा है कि भ्रष्टाचार के मामले की जांच ही नहीं हुई है ऐसे में यह यह स्पष्ट ही नहीं हो पाया है कि अधिकारी दोषी या नहीं. भष्टाचार के मामले में आरोप है कि कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए नियमों में हेर-फेर कर 12.50 फीसदी के बजाए मात्र 4 प्रतिशत के हिसाब से टैक्स लिया गया.

यह मामला 2012 में सामने आया था. इस मामले में उस दौरान बद्दी में तैनात ईटीओ और आंकलन अधिकारी को आरोपी बनाया गया था. और उस पर तीन चार्जशीट की गई थी. विभागीय जांच में कई तरह की गड़बड़ियां हुई, टैक्स ट्रिब्यूनल की भूमिका भी संदेह के घेरे में रही, लेकिन अंत में मई 2020 को आरोपी अधिकारी को क्लीनचिट दे दी गई. आरोप था अधिकारी ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए 15 कंपनियों को लाभ पहुंचाया.

नियमों के तहत कंपनियों से 12.50 फीसदी के हिसाब से कर लिया जाना चाहिए था, लेकिन आरोपी अधिकारी ने केवल 4 प्रतिशत के हिसाब से टैक्स लिया. इसके लिए जाली मुहर का इस्तेमाल किया, जिससे सरकार को करोड़ों का चूना लगा. इनमें एक कंपनी बजट साइन भी थी, जिसे फायदा पहुंचाने की बात कही गई. मेसर्स बजट साइन कंपनी के साथ मिलीभगत के आरोप लगे, लेकिन उस समय के उच्च अधिकारियों के द्वारा पेश की गई.

गलत रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने सभी आरोप खारिज कर दिए. इस मामले की जांच नहीं होने दी गई. जो जांच हुई उसमें सही बिंदुओं पर जांच नहीं हुई है. अंत में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को गुमराह कर आरोपी अधिकारी को क्लीन चिट दे दी गई.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में जुर्म है शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन,अब यूपी और हरियाणा भी इसी राह पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details