शिमला:हिमाचल प्रदेश का बेहतर कार्य के लिए एक बार फिर से देश में अपना नाम रोशन किया है. सीसीटीएनएस प्रगति रैंकिंग में हिमाचल ने देश भर में दूसरा स्थान, जबकि पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया है. यह स्थान एनसीआरबी द्वारा जारी नवीनतम आंकड़े में आया है. देश में हरियाणा 99.84 अंकों के साथ पहले और हिमाचल 99.82 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.
पहाड़ी राज्यों में पहले पांच स्थानों के लिए जारी की गई रैंकिंग हिमाचल 99.82 के साथ पहले, उत्तराखंड 96.85 अंकों के साथ दूसरे, मिजोरम तीसरे स्थान पर है. इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस) एक मंच से अदालतों, पुलिस, जेलों और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाओं जैसे आपराधिक न्याय प्रणाली के विभिन्न स्तंभों के बीच डेटा और सूचना के निर्बाध हस्तांतरण को सक्षम करने की एक पहल है.
अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस), इंटर-आपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस) और यौन अपराधों के लिए जांच ट्रैकिंग सिस्टम (आईटीएसएसओ) गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा मॉनिटर किए गए. भारत के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के सीसीटीएनएस परियोजना कार्यान्वयन प्रदर्शन की निगरानी करने के गृह मंत्रालय ने राज्यवार सीसीटीएनएस प्रदर्शन रैंकिंग तय करने के लिए सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के लिए प्रगति में पूर्व-निर्धारित पैरामीटर निर्धारित किए हैं. इसके आधार पर रैंकिंग जारी की गई है.