शिमलाःहिमाचल प्रदेश के लिए शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है. हिमाचल प्रदेश को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी किए जाने वाले परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स में ग्रेड वन में शामिल किया गया है. हिमाचल प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में 1000 में से 809 अंक हासिल हुए हैं. साल 2018-19 में प्रदेश को 799 अंक हासिल हुए थे. तब हिमाचल को ग्रेड-2 में रखा गया था. अब हिमाचल प्रदेश ने 40 अंकों की लंबी छलांग लगाकर ग्रेड वन में अपनी जगह बना ली है. देशभर में हिमाचल प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में 13वां स्थान हासिल हुआ है.
हिमाचल को मिले 809 अंक
हर साल केंद्र सरकार स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तन कार्य बदलाव को देखने के लिए परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स तैयार किया जाता है. शिक्षण परिणाम और गुणवत्ता में हिमाचल प्रदेश को 140 अंक प्राप्त हुए हैं. विद्यार्थियों तक पहुंच की श्रेणी में हिमाचल को 77 अंक मिले हैं. इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधा क्षेत्र में हिमाचल को 131 अंक इक्विटी क्षेत्र में 220 और शासन प्रक्रियाएं क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश को 271 अंक दिए गए हैं.