शिमला:हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार समय-समय पर लड़कियों की विवाह की उम्र बढ़ाने का जिक्र करती रही है. वहीं, अब हिमाचल सरकार कन्या विवाह की उम्र बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है. जिसे लेकर स्वास्थ्य सचिव की अगुवाई में एक कमेटी का गठन किया गया है. ये कमेटी शादी के लिए लड़कियों की उम्र बढ़ाने को लेकर विस्तार पूर्वक अध्ययन करेगी और इसके बाद कमेटी की ओर से सरकार को कन्या विवाह आयु को लेकर सिफारिश दी जाएगी. जिसके बाद प्रदेश सरकार इस मामले में आगे का फैसला लेगी.
कमेटी के सदस्य:हिमाचल सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस कमेटी की अध्यक्ष सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता की सचिव एम सुधा देवी होंगी. जबकि ग्रामीण विकास के सचिव प्रियतु मंडल, विधि सचिव शरद कुमार लगवाल, श्रम एवं रोजगार निदेशक मानसी सहाय ठाकुर और द ट्रिब्यून की ब्यूरो चीफ प्रतिभा चौहान कमेटी की सदस्य होंगी. इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक प्रियंका वर्मा भी सदस्य सचिव होंगी.
सुखविंदर सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश पर हिमाचल प्रदेश में लड़कियों के विवाह योग्य आयु बढ़ाने के मध्यनजर विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी के अध्ययन के बाद कमेटी सिफारिश पेश करेगी. जिसके आधार पर सुखविंदर सरकार शादी के लिए लड़कियों की उम्र बढ़ाने को लेकर फैसला लेगी.