हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में हिमाचल को देश में पहला स्थान, दिल्ली में मिला पुरस्कार - अंतरराष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन दिवस

देश भर के 50 लाख से अधिक आबादी वाले राज्यों की श्रेणी में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम प्रोग्रेमेटिक इंटरवेंशन्स में हिमाचल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. प राष्ट्रीय प्रमाणन कार्यक्रम के लिए जिला लाहौल-स्पीति को क्षय रोग उन्मूलन की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए रजत पदक, जबकि जिला किन्नौर, हमीरपुर, ऊना और कांगड़ा को कांस्य पदक प्राप्त हुए हैं.

TB Elimination Program
फोटो.

By

Published : Mar 24, 2021, 10:21 PM IST

शिमलाःदेश भर के 50 लाख से अधिक आबादी वाले राज्यों की श्रेणी में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम प्रोग्रेमेटिक इंटरवेंशन्स में हिमाचल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत राज्यों के कार्यक्रम संबंधी मध्यक्षेप की रैंकिंग की है, जिसमें हिमाचल प्रदेश को देश में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है.

भारत सरकार ने क्षय रोग उन्मूलन के लिए राज्य और जिला स्तरीय उप राष्ट्रीय प्रमाणन कार्यक्रम भी शुरू किया है. इसके अंतर्गत फरवरी 2021 में एक सर्वेक्षण किया गया था. जिसमें हिमाचल प्रदेश में टीबी उन्मूलन के लिए ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों ने आवेदन किए थे. इसका परिणाम आज विश्व टीबी दिवस के अवसर पर घोषित किया गया.

स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने दी जानकारी

स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने आज यहां जानकारी देते हुए कहा कि उप राष्ट्रीय प्रमाणन कार्यक्रम के लिए जिला लाहौल-स्पीति को क्षय रोग उन्मूलन की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए रजत पदक, जबकि जिला किन्नौर, हमीरपुर, ऊना और कांगड़ा को कांस्य पदक प्राप्त हुए हैं.

प्रदेश सरकार वर्ष 2030 तक क्षय रोग उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार वर्ष 2030 तक क्षय रोग उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है और प्रदेश ने मुख्यमंत्री क्षय रोग निवारण योजना भी शुरू की है. इस वर्ष दि क्लाॅक इज टिकिंग विषय पर राज्य स्तरीय क्षय उन्मूलन दिवस का आयोजन किया गया. उन्होंने इस योजना के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन पर संतोष जताया और आशा व्यक्त करते हुए कहा कि क्षय रोग उन्मूलन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए राज्य इसी तरह प्रतिबद्धता से कार्य करता रहेगा.

दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में मिला पुरस्कार

यह पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने प्रदान किया. प्रदेश की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन डायरेक्टर डॉ. निपुण जिंदल और एसटीओ डॉ. गोपाल बेरी ने यह पुरस्कार प्राप्त किया.

ये भी पढ़ें:किसान आंदोलन के समर्थन में बेटा कर रहा प्रदर्शन, फौजी पिता ने जायदाद से किया बेदखल

ABOUT THE AUTHOR

...view details