हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल को 15वें वित्त आयोग से मिली बड़ी राहत, CM जयराम ठाकुर ने जताई खुशी - Himachal gets big relief from 15th Finance Commission

हिमाचल को 15वें वित्तायोग से मिली राहत पर खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे बड़ी सौगात हिमाचल को पहले कभी नहीं मिली.

15th Finance Commission
हिमाचल को 15वें वित्त आयोग से मिली बड़ी राहत

By

Published : Feb 7, 2020, 10:12 PM IST

शिमला: हिमाचल को 15वें वित्तायोग से मिली राहत पर खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे बड़ी सौगात हिमाचल को पहले कभी नहीं मिली. इस पर उन्होंने केंद्र सरकार और वित्त आयोग का भी आभार जताया है. मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल की खुल कर सहायता कर रही है और इतनी सहायता इससे पहले कभी नहीं मिली है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला परिषद और बीडीसी का बजट बहाल किया गया है. यह भी हिमाचल के लिए खुशी की बात है. इससे पहले के वित्तायोग ने जिला परिषद और बीडीसी को मिलने वाला बजट खत्म कर दिया था. यानि 14वें वित्तायोग ने इसे पिछले पांच साल के लिए बंद कर दिया था और धनराशि सिर्फ पंचायतों को ही सीधे ट्रांसफर हो रही थी.

वीडियो.

जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में आपदाओं की स्थिति को समझते हुए मौजूदा वित्तायोग ने स्टेट डिजास्टर रिलीफ फंड की राहत राशि भी 40 फीसदी बढ़ाई है. इससे हिमाचल को हर साल करीब 450 करोड़ रुपए की सहायता मिल सकेगी.

ये भी पढ़ें:अद्भुत हिमाचल: क्या है लूण लोटा...क्यों कोई झूठ बोलने की नहीं करता हिम्मत

ABOUT THE AUTHOR

...view details