शिमला:सुक्खू सरकार ने रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा दिया है.राखी त्योहार पर सरकार ने बहनों के लिए एचआरटीसी बस में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी है. आज रक्षाबंधन पर सुबह से ही एचआरटीसी बस में महिलाओं की भीड़ लगी रही. महिलाएं अपने भाई को राखी बांधने के लिए घर से निकली और निगम की बस में निशुल्क यात्रा का लाभ उठाते हुए अपने मायके गईं.
वहीं, सुक्खू सरकार द्वारा रक्षाबंधन पर निशुल्क यात्रा का तोहफा मिलने से महिलाओं बहुत खुश नजर आ रही हैं. महिलाओं का कहना है कि आज के दिन बहन खुद भाई के पास जाकर राखी बांधती है. इसलिए उसे दूर-दराज जाना पड़ता है. कई बार बहन के पास पैसे नहीं होते की ज्यादा किराया खर्च कर सके. इसलिए सरकार ने राखी पर अच्छी सुविधा दी है, जिससे कोई भी बहन कितनी दूर भी जाकर अपने भाई को राखी बांध सकती हैं.
हिमाचल सरकार ने इस साल 30 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर राज्य की सभी महिलाओं को एचआरटीसी बस में फ्री यात्रा का तोहफा दिया है. यही तोहफा 15 नवंबर को होने वाले भाई दूज पर्व पर भी मिलेगा. एचआरटीसी के एमडी रोहन चंद ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा हिमाचल सड़क परिवहन निगम रक्षाबंधन और भैया दूज के अवसर पर बहनों को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देगी.