शिमला: मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हिमाचल प्रदेश में बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश को करीब 400 करोड़ रुपए की मदद दी. साथ ही नए प्रोजेक्टों को लेकर भी केंद्रीय मंत्री ने कई घोषणाएं की हैं. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह मौजूद रहे. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का मदद के लिए आभार जताया. साथ ही जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल भी खड़े किए.
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे से लोक निर्माण विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी नदारद रहे. प्रोटोकॉल के मुताबिक उन्हें केंद्रीय मंत्री के दौरे में मौजूद रहना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह को बार-बार फोन कर प्रिंसिपल सेक्रेटरी से जानकारी लेनी पड़ रही थी. उन्होंने इस घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार की कार्यप्रणाली सही नहीं है. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राम सुभग सिंह को दी एक्सटेंशन पर भी सवाल खड़े किए. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन में बड़ी-बड़ी बातें कही थी. अब उन्हें जवाब देना चाहिए कि आखिर किस दबाव में उन्होंने राम सुभग एक्सटेंशन दी है?