शिमला: हिमाचल प्रदेश में राज्य सरकार ने इस साल ग्रीन कवर को 30 फीसदी तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए सरकार अधिक से अधिक पौधारोपण कर रही है. सरकार प्रदेश में जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी (जायका) के सहयोग से इस दिशा में काम कर रही है. इसके तहत हिमाचल प्रदेश में पिछले दो सालों के दौरान 4600 हेक्टेयर भूमि पर पौधारोपण किया गया है.
हिमाचल में बढ़ाया जाएगा ग्रीन कवर: हिमाचल में वनों से ढके पहाड़ जहां एक ओर इसके अद्भुत सौन्दर्य को निखारने में अहम भूमिका निभाते हैं. वहीं, दूसरी ओर पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने में भी सहायक साबित हो रहे हैं. इसी अद्भुत सौन्दर्य को संजोए रखने के लिए हिमाचल के ग्रीन कवर को बढ़ाया जाएगा. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने ग्रीन कवर एरिया को इस साल तक 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके लिए सरकार जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी (जायका) के सहयोग से से कार्य कर रही है.
'जायका के जरिए हिमाचल में बढ़ी हरियाली': हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया है कि प्रदेश के सात जिलों में जायका परियोजना द्वारा वित्त पोषित वानिकी और प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन परियोजनाओं से हरियाली बढ़ाने में मदद मिली है. उन्नत तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए बीते दो सालों में 4600 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर वृक्षारोपण किया गया है. इसके अलावा परियोजना नर्सरी विकसित करने और पौधा रोपण स्टॉक की गुणवत्ता बढ़ाने पर भी बल दिया जा रहा है, जिसका लक्ष्य सामुदायिक और वानिकी के उपयोग के लिए विभिन्न लाभकारी प्रजातियों के 60 लाख से अधिक उच्च गुणवत्ता वाले पौधे तैयार करना है.
जायका के तहत हिमाचल में हो रहे विभिन्न कार्य: हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि संयुक्त वन प्रबंधन पहल को मजबूत करते हुए और सामूहिक प्रयास के लिए जायका के तहत प्रदेश के 7 जिलों में 460 ग्राम स्तर पर वन विकास समितियां और 900 से ज्यादा स्वयं सहायता समूह बनाए गए हैं. इस परियोजना के तहत जंगलों पर निर्भर रहने वाले समुदायों और फील्ड स्टाफ के स्किल इम्प्रूवमेंट और कैपेसिटी बिल्डिंग को भी बढ़ाती है. आजीविका गतिविधियों और वन पुनर्जनन में प्रशिक्षित 15 हजार से अधिक व्यक्तियों के साथ, यह परियोजना जलवायु परिवर्तन और संबंधित आपदाओं से होने वाले जोखिमों को कम करने में भी मदद करती है.