हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आबकारी विभाग ने जब्त की 788 लीटर शराब, शिमला में सबसे ज्यादा 504 लीटर मिली अवैध शराब - हिमाचल आबकारी विभाग की कार्रवाई

हिमाचल में आबाकारी विभाग ने शराब माफियाओं पर नकेल लगाना शुरू कर दी है. एक सप्ताह में विभाग ने 15 मामलों में 788 लीटर शराब जब्त की है. (Maximum liquor seized in Shimla)

हिमाचल में आबकारी विभाग
हिमाचल में आबकारी विभाग

By

Published : Mar 3, 2023, 7:19 AM IST

शिमला:हिमाचल में अवैध शराब की तस्करी की जाती रही है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में अवैध शराब बेचने के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसे में राज्य कर एवं आबकारी विभाग इन तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. आबकारी विभाग ने बीते एक सप्ताह के दौरान 788 लीटर अवैध शराब पकड़ कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है.

15 मामलों में की गई कार्रवाई:राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने राज्य में अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत 788 लीटर अवैध शराब बरामद की है. राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस ने बताया कि पिछले करीब एक सप्ताह के दौरान विभिन्न जिलों में एक्साइज एक्ट का उल्लंघन करने के 15 मामलों पर कार्रवाई की गई है. विभाग की टीमों ने करीब 4,53,290 रुपए की 788 लीटर अवैध शराब बरामद की है.

यहां इतनी जब्त की गई शराब:पहाड़ों की रानी शिमला में सबसे ज्यादा शराब 504 लीटर जब्त की गई. दूसरे नंबर पर राजस्व जिला नूरपुर में 110 लीटर अवैध शराब (लाहन)जब्त हुई. राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस ने बताया कि जिला सोलन में 75 लीटर, मंडी में 6 लीटर, कांगड़ा में 28 लीटर शराब जब्त की गई है. आबकारी विभाग ने अवैध शराब को लेकर चार अलग-अलग टीमों का गठन किया था. उसके बाद यह कार्रवाई इन जगहों पर की गई है.

जारी रहेगा अवैध शराब को लेकर अभियान:राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त युनूस ने बताया कि आने वाले दिनों में भी अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए इस तरह का अभियान जारी रहेगा. आबकारी विभाग के अधिकारियों को अवैध शराब से जुड़ी किसी भी गतिविधि पर कड़ी नजर रखने और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि अवैध शराब के मामले सिरमौर जिले के पांवटा साहिब,कुल्लू सहित अन्य जिलों से भी समय-समय पर सामने आते रहते हैं. पुलिस और आबाकारी विभाग कई बार संयुक्त अभियान चलाकर भी कार्रवाई करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details