शिमला:हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने समर्थकों के साथ अपने आधिकारिक निवास पर लोहड़ी का पर्व मनाया. इस इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने परिवार और समर्थकों के साथ पारंपरिक पूजन करते हुए लोहड़ी मनाई. साथ में समर्थकों के साथ पहाड़ी नाटी का भी लुत्फ उठाते नजर आए. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस मौके पर लोहड़ी और मकर संक्रांति की प्रदेशवासियों को बधाई दी. वहीं, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित अन्य नेताओं ने भी प्रदेश वासियों को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं दी.
जयराम ठाकुर ने कहा कि वे सभी देश और प्रदेशवासियों को लोहड़ी और मकर संक्रांति के इस पावन अवसर पर बधाई देते हैं. यह अवसर हम सभी के जीवन में सुख समृद्धि लेकर आए, ऐसी वो कामना करते हैं. साथ ही इस दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि बड़े सौभाग्य की बात है कि कुछ ही दिनों के बाद 22 जनवरी को अयोध्या मंदिर में प्रभु रामचंद्र स्थापित होंगे. उन्होंने कहा कि इस पल का साक्षी बनना अपने आप में एक बड़े सौभाग्य का मौका है.