हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश में करंट से मौत पर मिलेंगे पांच लाख रुपए, 3 दिन के भीतर देनी होगी मुआवजा राशि - हिमाचल विद्युत नियामक आयोग

करंट से मौत होने पर पीड़ित परिवार को अब पांच लाख रुपये मिलेंगे. 60 फीसदी घायल होने पर भी पांच लाख रुपये ही दिए जाएंगे. राज्य विद्युत नियामक आयोग ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. पढ़ें पूरी खबर... (Himachal electricity regulatory commission) (Himachal Pradesh Electricity Board).

Himachal electricity regulatory commission
करंट से मौत पर मिलेंगे पांच लाख रुपए

By

Published : Jul 27, 2023, 10:14 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बिजली बोर्ड की लापरवाही से बिजली की तारों से करंट लगने के मामले सामने आते रहते हैं. कई बार इसमें पीड़ित की मौत हो जाती है, जबकि कई मामलों में व्यक्ति घायल हो जाता है. कई बार पीड़ितों को समय पर मुआवजा नहीं मिलता और वे बिजली बोर्ड के दफ्तर इसके लिए काटते रहते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. करंट से मौत या घायल होने पर बिजली बोर्ड को एक तय समय में मुआवजा देना होगा. बिजली बोर्ड तीन दिनों के भीतर पीड़ित और उनके परिवारों को मुआवजा देगा. प्रदेश विद्युत नियामक आयोग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की है.

प्रदेश में करंट से मौत होने पर पीड़ित परिवार को अब पांच लाख रुपये मिलेंगे. यही नहीं अगर पीड़ित 60 फीसदी घायल होता है तो भी उसको पांच लाख रुपये ही दिए जाएंगे. प्रदेश बिजली बोर्ड को यह राशि चुकानी होगी. घायलों को तीन दिन के भीतर 1.25 लाख रुपये देने का प्रावधान किया गया है. पहले करंट से मौत होने पर चार लाख रुपये और 60 फीसदी घायल को दो लाख रुपये मिलते थे, लेकिन अब इसको बढ़ाकर पांच लाख रुपए कर दिया गया है. करंट से मौत होने पर फौरी राहत के तौर पर 1.25 लाख रुपये तुरंत जारी किए जाएंगे.

पुलिस में दर्ज एफआईआर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर यह राशि तत्काल जारी कर दी जाएगी. करंट से मौत होने पर तीन दिनों में मुआवजा देने की व्यवस्था की गई है. इसी तरह करंट लगने पर अगर कोई व्यक्ति दिव्यांग हो जाता है, उसे चार लाख रुपये दिए जाएंगे. कोई व्यक्ति कम दिव्यांग होता है तो उसकी स्थिति के अनुसार उसे एक से दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी.

इलाज के लिए देनी होगी फौरी राहत:करंट से घायल होने वाले व्यक्ति को अस्पताल में इलाज के लिए फौरी तौर पर 12 हजार रुपये की राहत राशि दी जाएगी. वहीं सात दिन से ज्यादा अस्पताल में भर्ती रहने पर आठ हजार रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे. अगर कोई पीड़ित 25 दिन तक अस्पताल में रहता है तो उसको 25 हजार रुपये राहत राशि दी जाएगी. इसी तरह पालतू जानवरों के करंट से मरने पर भी मुआवजा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-HRTC का सीनियर ऑडिटर हड़प गया कर्मचारियों के 29 लाख रुपये, मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details