शिमला:हिमाचलप्रदेश बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने आज पूरे प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. बिजली कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन बहाल नहीं की गई है. जबकि एचआरटीसी सहित अन्य विभागों में कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन लागू कर दी गई है. इसके अलावा कई अन्य मसले हैं, जिनको लेकर आज बिजली बोर्ड के कर्मचारियों धरना प्रदर्शन करेंगे.
बता दें कि बीते दिन हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड इम्प्लॉइज एवं इंजीनियरज फ्रंट की बैठक फ्रंट के संयोजक लोकेश ठाकुर की अध्यक्षता में बिजली बोर्ड के निदेशक मंडल से हुई. इस बैठक में बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक, सभी निदेशकों और इंप्लॉइज यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा के अतिरिक्त विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. फ्रंट ने इस बैठक में पॉवर निगम को बिजली बोर्ड से हस्तांतरित की गई चंबा जिला की चार छोटी परियोजनाओं को वापस लेने की मांग की गई.
वहीं, फ्रंट ने कहा इन परियोजनाओं को जर्मन कंपनी से फंडिंग का बिजली बोर्ड का करार हुआ है, जिसमें 550 करोड़ रुपये का अनुदान है, लेकिन यह कंपनी पावर निगम को फंडिंग नहीं करेगी. इसके चलते 550 करोड़ का अनुदान राज्य सरकार को नहीं मिलेगा. इसलिए यह परियोजनाओं का निर्माण बिजली बोर्ड से ही कराया जाए. वहीं, बिजली बोर्ड का विघटन कर इसके संचार व उत्पादन विंगों को अलग-अलग करने की मुहिम पर तुरंत रोक लगाने की मांग की.