शिमला :हिमाचल विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद 8 दिसंबर को 412 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. हिमाचल चुनाव के नतीजों के बाद नई सरकार का चेहरा साफ हो जाएगा लेकिन इस सियासी रण में कई चेहरों की साख दांव पर है. इनमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी हैं जिनके सामने 37 साल बाद रिवाज बदलकर इतिहास रचने का मौका होगा. अगर बीजेपी चुनाव जीतती है तो 37 साल बाद हिमाचल में कोई सियासी दल सरकार रिपीट करेगा. बीजेपी के कुछ ऐसे चेहरे भी हैं जो भले चुनावी मैदान में ना हों लेकिन हिमाचल के चुनावी दंगल में उनकी साख भी दांव पर है. (Big Guns reputation at stake in HP Poll)
नरेंद्र मोदी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर कहते हैं. नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से पहले करीब 5 साल हिमाचल के प्रभारी रहे हैं. यही वजह है कि वो हिमाचल की भौगोलिक और राजनीतिक परिस्थितियों से अच्छी तरह से वाकिफ हैं. हिमाचल में साल 2017 में बीजेपी की सरकार बनी थी और तबसे हिमाचल में नरेंद्र मोदी के लगभग हर जिले का दौरा कर चुके हैं (Reputation of PM Modi at stake in Himachal Poll) (Big Guns reputation at stake in HP Poll) (PM Modi in Himachal Election)
पिछले 5 सालों में केंद्र सरकार की कई परियोजनाएं हिमाचल के हिस्से आई हैं. जिसका श्रेय बीजेपी लेती है और नरेंद्र मोदी हर बार हिमाचल को अपना दूसरा घर बताकर महफिल लूट लेते हैं. प्रधानमंत्री देश-विदेश में हिमाचल की टोपी पहने और शॉल ओढ़े नजर आ जाते हैं, यहां की पेंटिग्स, शिल्प कला, देव संस्कृति, खान-पान का जिक्र भी वो कई मंचों पर कर चुके हैं. कुल मिलाकर वो हिमाचल के ब्रांड एबेंसडर के तौर पर खुद को प्रचारित भी करते हैं. प्रधानमंत्री होने के नाते वो हिमाचल में भी पार्टी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक थे. कांग्रेस बीजेपी पर मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने का भी आरोप लगाती रही है. 2014 का लोकसभा चुनाव हो या फिर 2019 का, या फिर 2017 का विधानसभा चुनाव, पार्टी को नरेंद्र मोदी के चेहरे का फायदा मिला है. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में तो बीजेपी ने हिमाचल की चारों सीटों पर जीत दर्ज की थी. ऐसे में इस बार के हिमाचल चुनाव में नरेंद्र मोदी की साख भी दांव पर रहने वाली है.
जेपी नड्डा- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष हैं लेकिन उनकी पहचान हिमाचल के बिना अधूरी है. हिमाचल के बिलासपुर से संबंध रखने वाले जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के छात्र रहे हैं. साल 1993 और फिर 1998 में वो दो बार बिलासपुर सीट से विधायक रहे, इस दौरान वो हिमाचल सरकार में मंत्री भी रहे हैं. मोदी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री की भूमिका निभा चुके जेपी नड्डा मौजूदा वक्त में हिमाचल से ही राज्यसभा सांसद हैं. इस साल हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में 4 राज्यो में जीत का सेहरा भी अध्यक्ष होने के नाते जेपी नड्डा के सिर बंधा लेकिन उनकी सामने असली चुनौती हिमाचल प्रदेश में सरकार रिपीट करने की है.