हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shimla Rural Assembly Seat: शिमला ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह और उनकी मां प्रतिभा सिंह ने डाला वोट - Pratibha Singh cast her vote in rampur

शिमला ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह और उनकी मां प्रतिभा सिंह ने रामपुर से वोट डाल दिया है. विक्रमादित्य सिंह शिमला ग्रामीण सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं. हिमाचल प्रदेश की शिमला ग्रामीण सीट काफी महत्वपूर्ण सीट है. इस बार मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह और भाजपा के रवि मेहता के बीच होने जा रहा है. बता दें कि अभी तक इस सीट को हथियाने में कांग्रेस ही कामयाब रही है. (Shimla Rural Assembly Seat) (Himachal election 2022) (Vikramaditya Singh vs Ravi Mehta) (Vikramaditya Singh cast his vote) (Pratibha Singh cast her vote in rampur)

Himachal election 2022
शिमला ग्रामीण सीट

By

Published : Nov 12, 2022, 8:07 AM IST

Updated : Nov 12, 2022, 9:50 AM IST

शिमला:शिमला ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह और उनकी मां प्रतिभा सिंह ने रामपुर से वोट डाल दिया है. विक्रमादित्य सिंह शिमला ग्रामीण सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं. हिमाचल प्रदेश की शिमला ग्रामीण सीट काफी महत्वपूर्ण सीट है. शिमला ग्रामीण विधानसभा सीट भी हॉट सीटों की लिस्ट में शुमार है. इस बार मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह और भाजपा के रवि मेहता के बीच होने जा रहा है. बता दें कि अभी तक इस सीट को हथियाने में कांग्रेस ही कामयाब रही है. ऐसे में भाजपा को इस सीट को अपनी झोली में डालना काफी मुश्किल हो सकता है. (Vikramaditya Singh cast his vote in rampur) (Pratibha Singh cast her vote in rampur) (Shimla Rural Assembly Seat)

बात अगर इन दोनों नेताओं के राजनीतिक अनुभव की करें तो रवि मेहता काफी समय से राजनीति में सक्रिय हैं और वर्तमान में भाजपा के जिला अध्यक्ष हैं. वहीं, विक्रमादित्य सिंह की बात करें तो वह इस सीट पर पिछले चुनावों में जीत चुके हैं और वर्तमान में विधायक हैं. वहीं, बीजेपी ने सभी पुराने चेहरों को तवज्जो न देते हुए इस बार रव‍ि मेहता पर भरोसा जताया है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने प्रेम ठाकुर को मैदान में उतारा है.(Himachal election 2022) (Vikramaditya Singh vs Ravi Mehta) (Himachal election 2022 voting in Shimla Rural)

शिमला ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह और उनकी मां प्रतिभा सिंह ने डाला वोट.

बता दें कि विक्रमादित्य सिंह कांग्रेस के स्वर्गीय सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे हैं. विक्रमादित्य सिंह शिमला ग्रामीण से दूसरी बार चुनावी मैदान में उतरे हैं. उन्होंने 2017 के चुनाव में यहां से जीत दर्ज की थी. कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने 2017 के विधानसभा चुनाव में शिमला ग्रामीण से कुल 28275 वोट हासिल किए थे. जबकि बीजेपी के डॉ. प्रमोद शर्मा को 23395 वोट डले थे.

ये भी पढ़ें:शिमला: BJP ने करोड़पति चायवाले पर जताया भरोसा, संजय सूद के पास है इतनी संपत्ति, एक अरबपति

Last Updated : Nov 12, 2022, 9:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details